चन्दौसी ग्रीन के लोग व बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे थाने
सोमवार शाम चन्दौसी ग्रीन कॉलोनी के मंदिर में आरती के दौरान एक महिला चप्पल पहनकर आई और गाली-गलौज करते हुए मूर्तियों पर लात मारी। इससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। मंगलवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं के...
सोमवार की लगभग शाम 6:30 बजे चन्दौसी ग्रीन कॉलोनी स्थित मंदिर पर रोजाना की तरह आरती कर रहे थे। इसी दौरान सोसाइटी में रहने वाली एक महिला वहां पहुंची और गाली गलौज कर मंदिर में चप्पल पहन कर आ गई। आरोप है कि महिला ने मूर्तियों पर लात मार दी। इससे वहां के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। मंगलवार को सोसाइटी के लोग बजरंगदल कार्यकर्ताओं के साथ थान बनियाठेर पहुंचे और आरोप महिला के खिलाफ तहरीर दी। मुरादाबाद रोड पर चन्दौसी ग्रीन नाम की सोसाइटी है। इसमें एक मंदिर भी बना हुआ है। सोमवार की शाम सोसाइटी के महिला पुरुष मंदिर में आरती कर रहे थे। इसी दौरान सोसाइटी की एक महिला मंदिर में चप्पल पहनकर घुस आई और गाली-गलौज करने लगी। सोसाइटी के लेागों का आरोप है कि महिला ने देव मूर्तियों पर लात भी मारी। इससे वहां के लोग में रोष व्याप्त हो गया। काफी देर तक हंगामा होता रहा। इसकी सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गई। सोसाइटी की कल्पना चौधरी, पूनम, शालिनी शर्मा, ममता समेत काफी लोगों ने सामूहिक रूप से थाना बनियाठेर में तहरीर दी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मंगलवार को जब इस बात की जानकारी बजरंगदल कार्यकर्ताओं को हुई तो उनमे रोष व्याप्त हो गया।
उन्होंने सोसाइटी जाकर लोगों से जानकारी की। इसके बाद सोसाइटी के लोगों के साथ थाना बनियाठेर पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की। कहा कि जब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो जाती वह यहां से नहीं जाएंगे। इस दौरान डॉ. विशाल चौहान, आचार्य ऋतु पर्ण, एड निखिल शर्मा, लोकेश सोलंकी, प्रियांक अग्रवाल, दिनेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे। एसएसआई अजीत सिंह ने बताया कि मामले से उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।