Barat Van Driver Assaults Scooter Rider After Accident in Chandosi स्कूटी सवार वैन से टकराया, पुलिस पहुंची, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsBarat Van Driver Assaults Scooter Rider After Accident in Chandosi

स्कूटी सवार वैन से टकराया, पुलिस पहुंची

Sambhal News - चन्दौसी में एक बारात की वैन और स्कूटी सवार के बीच टकराव हो गया। स्कूटी सवार ने गलती मान ली, लेकिन वैन चालक ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस के पहुंचने पर भी चालक ने झगड़ा जारी रखा। अंत में, पुलिस ने वैन में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 15 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
स्कूटी सवार वैन से टकराया, पुलिस पहुंची

चन्दौसी। कोतवाली के आवास विकास चौराहे पर सोमवार की शाम एक बारात की बैन से स्कूटी सवार टकरा गया। इसके बाद वैन चालक ने स्कूटी सवार की पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। सोमवार की देर शाम बारात की एक वैन आवास की ओर से बहजोई रोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान आवास विकास चौराहे पर एक स्कूटी सवार युवक वैन से टकरा गया। युवक के गलती मान लेने के बाद भी चालक ने नीचे उतरकर मारपीट शुरू कर दी। इससे वहां हंगामा शुरू हो गया। वैन चालक किसी की भी सुनने को तैयार नहीं था। इस दौरान जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चालक की पुलिस से भी कहासुनी होने लगी। पुलिस ने वैन में महिला देख व बारात में जाने की बात सुनकर वैन चालक को जाने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।