तनावमुक्त जीवन शैली अपनाकर रोगों से रह सकते हैं दूरः सुविनय दामले
Sambhal News - डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में आयुर्वेदिक चिकित्सक वैद्य सुविनय दामले ने आयुर्वेद और जीवनचर्या पर एक दिवसीय सत्र आयोजित किया। उन्होंने संतुलित खानपान के महत्व पर जोर दिया और कहा कि...

डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में महाराष्ट्र से आये प्रसिद्ध आयुर्वेदिक विद्वान चिकित्सक वैद्य सुविनय दामले ने आयुर्वेद एवं जीवनचर्या समेत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक दिवसीय भारतीय आरोग्य सत्र का आयोजन किया। इसमें आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संतुलित खानपान पर जोर दिया गया। सोमवार को आयोजित सत्र में वैद्य सुविनय दामले ने कहा कि आयुर्वेद को लोगों तक पहुंचाना ही हमारा उददेश्य होना चाहिए। प्राचीन समय में ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, थायराइड, कैंसर, जैसी बीमारियां नहीं थीं। यह बीमारी आधुनिक जीवन शैली एवं तकनीकी की उपज हैं। जीवन में तनाव मुक्त जीवन शैली अपनाकर रोगों से दूर रहा जा सकता है।
भारतीय संस्कृति में अग्नि का विशेष महत्व है। शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए आत्मा, मन और इन्द्रियां प्रसन्न रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्नेह के रूप में घी एवं तेल का भी प्रयोग करना चाहिए। शरीर को तेल व घी की भी आवश्यकता होती है। ग्रहों का शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव व षडरस के बारे में जानकारी दी। इस बीच सत्र में मौजूद लोगों ने शरीर को निरोगी रखने से संबंधित प्रश्नों को पूछा। इस दौरान पूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू समेत सीडीओ गोरखनाथ भटट, एएसपी अनुकृति शर्मा, एसडीएम चन्दौसी निधि पटेल समेत चिकित्सा विभाग के चिकित्सक व अन्य अधिकारी मौजूद रहा। पीएमश्री विद्यालय आटा में भी आयोजित हुआ सत्र बहजोई। सोमवार को प्रथम सत्र पीएमश्री विद्यालय आटा में आयोजित किया गया। इसमें जिले भर के पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों समेत शिक्षक-शिक्षिकाओं को वैद्य सुविनय दामले ने उत्तम स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए आयुर्वेद के टिप्स दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।