Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAcharya Pramod Krishnam Criticizes Late MP Dr Shafiqur Rahman Bark s Support for Taliban

मरहूम सांसद ने किया था तालिबान का समर्थन और वंदे मातरम का विरोध : आचार्य प्रमोद कृष्णम

Sambhal News - श्रीकल्किधाम के आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क की तालिबान के प्रति समर्थन और वंदे मातरम के विरोध पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि डॉ. बर्क ने हमेशा देश विरोधी विचारधारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 17 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
मरहूम सांसद ने किया था तालिबान का समर्थन और वंदे मातरम का विरोध : आचार्य प्रमोद कृष्णम

श्रीकल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सपा के दिवंगत सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डॉ. बर्क ने न केवल तालिबान का समर्थन किया था, बल्कि वंदे मातरम का भी विरोध किया था। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह टिप्पणी लाहौर जेल में बंद मोहम्मद उस्मान के डॉ. बर्क के परिवार से संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर आतंकवादी से डॉ. बर्क का रिश्ता निकला है, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। बल्कि, यदि किसी शरीफ आदमी से उनका रिश्ता निकलता, तो यह जरूर हैरान करने वाला होता। उन्होंने आरोप लगाया कि डॉ. बर्क ने हमेशा देश विरोधी विचारधारा का समर्थन किया और राष्ट्रभक्ति से जुड़े मुद्दों पर विवादित बयान देते रहे। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह भी याद दिलाया कि डॉ. बर्क ने संसद में वंदे मातरम गाने से इनकार किया था और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया था। उनका यह रवैया हमेशा से विवादों में रहा है। डॉ. बर्क ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद उसके समर्थन में बयान दिया था। उन्होंने तालिबान की विचारधारा को सही ठहराने की कोशिश की थी, जिसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें