‘भोलेनाथ के दर्शन’ को संभल की जामा मस्जिद में घुसने की कोशिश, भगवाधारी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के लिए तैनात पुलिस ने मस्जिद के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया उनसे दावा किया कि वह मस्जिद में भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहा था।
उत्तर प्रदेश के संभल की शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के लिए तैनात पुलिस ने मस्जिद के पास से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया गया उनसे दावा किया कि वह मस्जिद में भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए जा रहा था। पुलिस के अनुसार शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी थी और इसी दौरान पुलिस ने अजय शर्मा (30) नाम के एक युवक को हिरासत में लिया।
जुमे की नमाज से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच भगवा गमछा ओढ़े और माथे पर तिलक लगाए युवक शाही जामा मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा होने के बावजूद युवक का मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंचने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। मस्जिद की सीढ़ियों पर भगवा गमछाधारी युवक को देख मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नाराजगी जताई।
युवक ने पत्रकारों से कहा कि मेरा नाम अजय शर्मा है। यह पूछे जाने पर कि वह कहां जा रहा था, शर्मा ने कहा कि मैं 'भोलेनाथ' के दर्शन करने जा रहा था। जब शर्मा से पूछा गया कि वहां कोई मंदिर नहीं है तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि पकड़ा गया अजय शर्मा मानसिक रूप से बीमार है। वह संभल के जामा मस्जिद के निकट कोट पूर्वी मोहल्ले का निवासी है। उन्होंने बताया कि जहां जामा मस्जिद है, वह आम रास्ता है और शर्मा वहां से गुजर रहा था।
अधिकारी ने बताया कि शर्मा को रोककर उससे पूछताछ की जा रही है और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि शाही जामा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हुई।
पिछले महीने संभल की इसी शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोग मारे गए थे। अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मस्जिद का सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया था। याचिका में दावा किया गया था कि यह हरिहर मंदिर का स्थल है और अदालत से वहां पूजा करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था।