Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal Anuj Chaudhary Zindabad slogans raised in front of the police station in Holi julus took place

संभल में गूंजा अनुज चौधरी जिंदाबाद, होली जुलूस कोतवाली के सामने पहुंचते ही नारेबाजी

संभल में शहर के गौरी सहाय मंदिर से देर शाम होली जुलूस शुरू हुआ। जुलूस कोतवाली के पास पहुंचा तो अनुज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इस पर खुद सीओ ने नारे लगा रहे लोगों को समझाकर नारेबाजी करने से रोका। शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, संभल, संवाददाताThu, 13 March 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
संभल में गूंजा अनुज चौधरी जिंदाबाद, होली जुलूस कोतवाली के सामने पहुंचते ही नारेबाजी

संभल शहर में होली पर गौरी सहाय मंदिर से देर शाम शुरू हुए चौपाई जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने अचानक सीओ अनुज चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। हालांकि, सीओ अनुज चौधरी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने के लिए समझाया। उन्होंने कहा कि होली का पर्व आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देता है, इसलिए नारेबाजी से बचें और शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस को आगे बढ़ाएं। सीओ चौधरी के समझाने के बाद लोगों ने उनकी बात मानी और शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस को आगे बढ़ने दिया।

जुलूस के दौरान पारंपरिक गीत, ढोल-नगाड़े और गुलाल के साथ होली का उल्लास देखते ही बन रहा था। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे होली का पर्व सौहार्द और शांति से मनाएं। किसी भी प्रकार की नारेबाजी या असामाजिक गतिविधियों से बचें और प्रशासन का सहयोग करें।

गौरतलब है कि होली और जुमा को लेकर अनुज चौधरी ने कुछ दिन पहले ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद बवाल मच गया। अनुज चौधरी ने कहा था कि जुमा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार। अनुज चौधरी ने कहा था कि अगर किसी को रंग-अबीर खेलने में दिक्कत है तो वे घर पर ही नमाज अदा कर लें या फिर बाहर निकलें। इसी बयान के बाद अनुज चौधरी को विपक्षी दलों ने निशाने पर ले लिया। हालांकि भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया है।

ये भी पढ़ें:संभल में सतर्कता; मस्जिदों पर तिरपाल, ढाई बजे के बाद जुमे की नमाज, सैकड़ों पाबंद

वहीं, शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र खग्गू सराय में 46 वर्षों बाद होली का त्योहार हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। बच्चे और युवा रंग-गुलाल से सराबोर दिखे और जमकर होली का लुत्फ उठाया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स मुस्तैद रही।

शहर के खग्गू सराय मोहल्ले में संभल हिंसा के बाद 14 दिसंबर को कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के पुलिस प्रशासन ने ताले खुलवाए थे। मंदिर के ताले खुलने के बाद वहां पहली बार महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया था। गुरुवार को तमाम बच्चे, युवा और हर उम्र के लोग होली का पर्व मनाने के लिए पहुंचे। मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर सद्भावना का संदेश दिया।

दशकों बाद क्षेत्र में आयोजित रंगोत्सव में तमाम लोग शामिल हुए। उन्होंने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर गले मिलकर त्योहार की शुभकामनाएं दीं। होली के गीतों पर जमकर नृत्य और गीत-संगीत का दौर चला। त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क रहा।

एएसपी श्रीश्चंद्र के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। उनको भी क्षेत्रीय लोगों ने रंग-गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं। एएसपी श्रीश्चंद्र ने कहा कि पुलिस हर परिस्थिति में लोगों के साथ है। त्योहार को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए सारे प्रयास किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।