Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़samajwadi party released list of six candidates for up by elections preference given to pda ayodhya mp son also named

यूपी उपचुनाव: सपा के 6 कैंडिडेट की लिस्ट में पीडीए को तरजीह, अवधेश की सीट से बेटा लड़ेगा

UP Assembly By Elections SP Candidates List: यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने छह उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इसमें पीडीए को तरजीह दी गई है। उम्‍मदीवारों में अयोध्‍या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे का भी नाम शामिल है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

UP Assembly By Elections SP Candidates List: समाजवादी पार्टी ने यूपी उपचुनाव के लिए छह उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इसमें पीडीए को तरजीह दी गई है। उम्‍मदीवारों में अयोध्‍या से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे का भी नाम है। इसके साथ ही पार्टी मुखिया अखिलेश यादव द्वारा छोड़ी गई करहल सीट से तेज प्रताप यादव की उम्‍मीदवारी फाइनल हो गई है। वहीं सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजित प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है।

प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मिल्कीपुर (अयोध्या), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से नौ सीटें उसके विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं। सीसामऊ सीट पर, सपा विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हो रहे हैं।

मैनपुरी की करहल सीट पर पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। वर्ष 2022 में यह सीट सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जीती थी लेकिन इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से सांसद चुने जाने के चलते उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। लिहाजा अब इस सीट पर उपचुनाव होगा।

इसके अलावा, सपा ने सीसामऊ सीट पर निवर्तमान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है। एक आपराधिक मामले में सजा सुनाये जाने के कारण इरफान की सदस्यता खत्म किये जाने की वजह से यह सीट रिक्त हुई है।

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर सपा ने फैजाबाद सीट से पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दिये जाने के कारण खाली हुई है।

सपा ने इसके अलावा फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से डॉक्टर ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया है।

विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' ('इंडिया') के प्रमुख घटक दल सपा ने कहा है कि वह गठबंधन की अपनी सहयोगी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ेगी। कांग्रेस उपचुनाव से गुजरने जा रही पांच सीटों पर दावेदारी कर रही है। हालांकि उसने हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा को एक भी सीट नहीं दी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें