Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSugarcane acreage increased by 10 thousand hectares in Saharanpur division

सहारनपुर मंडल में 10 हज़ार हेक्टेयर बढ़ा गन्ने का रकबा

Saharanpur News - रिकॉर्ड पेराई के साथ कोरोना काल में गन्ने के गलियारों से एक और अच्छी खबर हैं कि सहारनपुर मंडल में गन्ने का रकबा करीब 10 हज़ार हेक्टेयर बढ़ गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरTue, 30 June 2020 06:15 PM
share Share
Follow Us on
सहारनपुर मंडल में 10 हज़ार हेक्टेयर बढ़ा गन्ने का रकबा

रिकॉर्ड पेराई के साथ कोरोना काल में गन्ने के गलियारों से एक और अच्छी खबर हैं कि सहारनपुर मंडल में गन्ने का रकबा करीब 10 हज़ार हेक्टेयर बढ़ गया हैं। गत वर्ष मंडल में 3.17 लाख हेक्टेयर गन्ना था जो अबकी बढ़कर सवा तीन लाख हेक्टेयर पार कर गया हैं। मंडलभर के 205 गांवों में हुए गन्ना सर्वे में यह खुलासा हुआ है। इससे महकमा भी खासा उत्साहित नजर आ रहा हैं।

उपायुक्त गन्ना डॉ दिनेश्वर मिश्र बताते हैं कि सहारनपुर ज़िले में सर्वाधिक करीब 5% की बढोत्तरी दर्ज की गईं हैं जबकि शामली व मुज़फ्फरनगर में करीब 2% तक रकबा बढ़ा हैं। ओवरआल मंडल में करीब 3 प्रतिशत की बढोत्तरी हैं। जिले की ही बात करें तो बजाज गांगनौली मिल क्षेत्र में करीब 3 प्रतिशत, उत्तम शेरमऊ मिल में 3.5%, त्रिवेणी देवबंद में 5%, सरसावा आधा प्रतिशत, नानौता 2%, सहारनपुर समिति व बिडवी मिल के सयुंक्त क्षेत्रफल में करीब 22% तथा गागलहेड़ी मिल में 13.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हैं जबकि टोडरपुर क्षेत्र में 4% रकबा गिरा हैं।

इसी तरह मुजफ्फरनगर में तितावी, खतौली व मंसूरपुर आदि चीनी मिलों में पौधा गन्ने का रकबा घटा है लेकिन उसके बावजूद 1% से ज्यादा की बढ़ोतरी है। वहीं शामली ज़िले में भी एक से दो प्रतिशत की बढोत्तरी दर्ज की गई हैं। गन्ना उपायुक्त डॉ दिनेश्वर मिश्र के अनुसार, मंडल में ओवरऑल गन्ने के रकबे में 3% (करीब 10 हज़ार हेक्टेयर) की बढ़ोतरी दर्ज की गईं है जो कोरोना काल में नि:संदेह अच्छा संकेत हैं।

90 प्रतिशत में 0238 प्रजाति का गन्ना

गन्ना रकबे में तीन प्रतिशत की ठीक-ठाक बढोत्तरी के बीच खास यह भी हैं कि मंडल में कुल गन्ना क्षेत्रफल में से 90% गन्ना 0238 प्रजाति का हैं। हालांकि गन्ना उपायुक्त के अनुसार, इस साल से 0238 वैराईटी के विकल्प के तौर पर कई नई वैराइटियों को बढ़ावा देने को प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें