Speed Sensors and Barriers Installed on Delhi-Dehradun Expressway to Ensure Road Safety दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगे स्पीड सेंसर कैमरे व बैरियर्स, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSpeed Sensors and Barriers Installed on Delhi-Dehradun Expressway to Ensure Road Safety

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगे स्पीड सेंसर कैमरे व बैरियर्स

Saharanpur News - सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर हाई स्पीड सेंसर कैमरे और स्पीड बैरियर्स लगाए गए हैं। ये वाहन की गति पर नजर रखेंगे और ओवरस्पीडिंग पर ऑटोमैटिक चालान भेजेंगे। इस तकनीक से सड़क सुरक्षा में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 17 May 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगे स्पीड सेंसर कैमरे व बैरियर्स

सहारनपुर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ाने के शौकीनों के लिए यह खबर निराश करने वाली हो सकती है। हाई-स्पीड ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह हाई क्वालिटी स्पीड सेंसर कैमरे और स्पीड बैरियर्स लगाए गए हैं, जो वाहन की गति पर पैनी नजर रखेंगे। तय गति सीमा से अधिक स्पीड पर वाहन दौड़ाया तो ऑटोमैटिक चालान आपके घर पहुंच जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की इस परियोजना में अत्याधुनिक सुरक्षा तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक्सप्रेस-वे पर लगाए गए कैमरे न केवल स्पीड को ट्रैक करेंगे, बल्कि ओवरस्पीडिंग की स्थिति में तुरंत वाहन की तस्वीर खींचकर संबंधित डिटेल्स के साथ चालान जनरेट करेंगे।

यह कैमरे सेंसर आधारित हैं, जो वाहन के पास आते ही उसकी गति को रिकॉर्ड कर लेते हैं। अधिकारियों के मुताबिक एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट निर्धारित की गई है ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके। तेज रफ्तार से होने वाले हादसों को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्पीड बैरियर्स पूरी तरह तैयार कर दिए गए हैं और अब केवल एक्सप्रेस-वे के औपचारिक उद्घाटन का इंतजार है। इस हाईटेक निगरानी व्यवस्था से उम्मीद है कि हाईवे पर यातायात नियमों का पालन बढ़ेगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यात्रीगण अब तेज नहीं, सुरक्षित सफर के लिए तैयार रहें। खास है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे से दिल्ली और देहरादून की दूरी महज ढाई घंटे में पूरी की जा सकेगी। 0-वर्जन-- -एक्सप्रेस वे पर स्पीड सेंसर कैमरे व बैरियर्स लगा दिए है। वह अभी टेस्टिंग फेज में है। परियोजना का निर्माण पूरा होते ही स्पीड लिमिट तय कर दी जाएगी। जो चालान कटेंगे वह आरटीओ के अधीन आएंगे। एमपी सिंह, एआरटीओ प्रर्वतन, सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।