सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
Saharanpur News - नकुड़ सड़क पर अतिक्रमण के मामले में एक माह बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गांव टाबर में पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। शिकायतकर्ता मनोज कुमार ने एसडीएम को अतिक्रमण की...

नकुड़ सड़क की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध करीब एक माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गांव टाबर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माण कार्य प्रगति पर है। पानी की निकासी के लिए सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण कार्य चल रहा है। बीते पांच फरवरी को गांव निवासी मनोज कुमार ने एसडीएम को शिकयत की थी कि टाबर-मंधौर मार्ग पर एक व्यक्ति ने सड़क की भूमि पर अतिक्रमण कर चबूतरा बना दिया है। जिसके कारण नाला निर्माण होने के बाद उक्त जगह से सड़क संकरी हो गयी है। उन्होंने सड़क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। परंतु मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने एसडीएम संगीता राघव से दोबारा कार्रवाई की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।