Man Accuses In-Laws of Arranging Second Marriage for His Wife ससुरालियों पर लगाया पत्नी की दूसरी शादी करने का आरोप, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsMan Accuses In-Laws of Arranging Second Marriage for His Wife

ससुरालियों पर लगाया पत्नी की दूसरी शादी करने का आरोप

Saharanpur News - बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव लतीफपुर भूड निवासी धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी के ससुरालियों पर दूसरा विवाह करने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि उसकी पत्नी उसके साथ नहीं आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 19 May 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
ससुरालियों पर लगाया पत्नी की दूसरी शादी करने का आरोप

बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव लतीफपुर भूड निवासी एक युवक ने अपने ससुरालियों पर उसकी पत्नी का दूसरा विवाह करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में धर्मेंद्र पुत्र दशोंदी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अतर्गत ब्लॉक साढौली कदीम में संपन्न हुई थी। कुछ समय बाद उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। आरोप है कि ससुरालिये उसे उसके साथ नहीं भेज रहे थे। शादी के दौरान सरकार द्वारा दी धनराशि व सामान भी वह अपने साथ ही ले गई थी। आरोप है कि अब ससुराल पक्ष के लोग उसकी पत्नी की दूसरी शादी कर रहे है जिसकी आज रविवार को बारात भी आ रही है।

पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह का कहना है कि दोनों पक्ष के लोगों को थाने बुलाया गया है जांच कर कारवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।