Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरFree Bus Travel Announced for Police Recruitment Exam Candidates in Saharanpur

भर्ती परीक्षाः 70 हजार ने किया मुफ्त सफर,84 लाख रूपए आया खर्चा

पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार ने परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की है। तीन दिनों में 70 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 26 Aug 2024 04:52 PM
share Share

सहारनपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शासन ने परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा का ऐलान किया है। इसके बाद तीन दिनों में अभ्यर्थियों ने योजना का भरपूर लाभ उठाया है। तीन दिनों की भर्ती में 70 से हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने बसों में मुफ्त सफर किया है। जिस पर परिवहन निगम के टिकट के रूप में करीब 84 लाख रूपए खर्च हुए हैं। जिले के 25 केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। 22 अगस्त को मात्र 2169 अभ्यर्थियों ने निगम की बसों में प्रवेश पत्र दिखाकर मुफ्त में सफर किया। इनके टिकट की राशी 1.76 लाख रूपए हैं। इसी तरह 23 अगस्त को 9322 अभ्यर्थियों ने योजना का लाभ उठाते हुए निगम की बसों में सफर का आनंद लिया। इन टिकटों पर 12.62 लाख रुपए खर्च हुए। जबकि 24 अगस्त पर 30,730 अभ्यर्थियों ने निगम की बसों में सफर किया। टिकट पर 31.80 लाख रुपए खर्च हुए। इसी तरह 25 अगस्त को 28101 अभ्यर्थियों ने निगम की बसों में सफर किया। इन टिकटों पर भी 39.17 लाख रुपए खर्च आया है। अभी दो दिन ओर 30 और 31 अगस्त को भी पुलिस भर्ती परीक्षा जिले के 25 केंद्रों पर आयोजित होगी। इन दो दिनों में भी निगम के बसों में यात्रा मुफ्त रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें