Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़सहारनपुरFake Checking Team Caught in Uttarakhand Roadways Depot Two Arrested

छुटमलपुर डिपो में पहुंची फर्जी टीम, मची खलबली

शनिवार देर रात को छह लोग कार में सवार होकर छुटमलपुर डिपो पहुंचे और खुद को चेकिंग टीम बताकर जांच शुरू कर दी। कर्मचारियों को शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने पर चार लोग फरार हो गए और दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSun, 11 Aug 2024 11:50 PM
share Share

शनिवार देर रात को कार में सवार होकर छह लोग छुटमलपुर डिपो में पहुंचे गए और खुद को चेकिंग टीम बताकर जांच करने लगे। इसी बीच वहां पर तैनात कर्मचारियों को कुछ शक हुआ तो पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चार व्यक्ति मौके से फरार हो गए जबकि, दो को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला थाना फतेहपुर क्षेत्र के छुटमलपुर डिपो का है। शनिवार देर रात को छह लोग सेंट्रो कार में आए और खुद को मुख्यालय की चेकिंग टीम बताकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच वहां पर तैनात बाबुओं को उनकी हरकतों से कुछ शक हुआ। कर्मचारियों ने चेकिंग टीम से आईडी दिखाने को कहा। इसी बात को लेकर वहां पर कहासुनी हो गई। तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देखकर चार लोग मौके से फरार हो गए। जबकि, दो को पुलिस ने दबोच लिया।

पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, सभी लोग उत्तराखंड रोडवेज के परिचालक थे और शराब के नशे में पहुंचे थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

एसओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात कुछ लोग डिपो में चेकिंग करने के बहाने घुसे थे। मुकदमा दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें