बजरंग दल कार्यकर्ताओं का थाने पर हंगामा
सहारनपुर में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाना जनकपुरी पर हंगामा किया। उनका आरोप था कि थाना क्षेत्र में सेक्स रैकेट चल रहा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी उसे सेक्स रैकेट में धकेलना चाहते हैं। पुलिस ने...
सहारनपुर। थाना जनकपुरी पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने थाने पर घंटों हंगामा किया। आरोप था कि थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद हंगामा शांत हुआ।
बताया जा रहा है कि एक पीड़िता ने थाना जनकपुरी में तहरीर दी और बताया कि वर्ग विशेष के चार आरोपी सेक्स रैकेट में धकेलना चाहते है। विरोध करने पर युवतियों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया जाता है। कार्रवाई नहीं होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली। बजरंग दल के कार्यकर्ता रात में बड़ी संख्या में थाना जनकपुरी पहुंचे और गेट पर थाने का घेराव कर हंगामा नारेबाजी शुरू कर दी। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, हंगामा जारी रहेगा। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान बजरंग दल के महानगर सह संयोजक शक्ति सिंह राणा, महानगर सत्संग प्रमुख नमन पंडित, अनुज, हरीश, मानू, बसंत, चंदन जय, हन्नी, कार्तिक, पवन आदि मौजूद रहे।
0-वर्जन--
-सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। बजरंग दल कार्यकर्ता अपनी बात रखने के लिए थाने पहुंचे थे। आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
सत्येंद्र नागर, प्रभारी, थाना जनकपुरी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।