सीएम से मुलाकात कर मदरसे के निर्माण में अनियमितताओं से कराया अवगत
Saharanpur News - देवबंद में बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मदरसे से करोड़ों रुपये की कंपाउंडिंग राशि की वसूली न होने और 2013 में बलवे के दौरान लूटी गई...
देवबंद। राज्यमंत्री जसवंत सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक ने मुलाकात कर मदरसे से अब तक कंपाउंडिंग की करोड़ों रुपये की राशि नहीं वसूले जाने पर अधिकारियों के रवय्ये की शिकायत की। साथ ही उन्होंने 12 वर्ष पूर्व देवबंद में बलवे के दौरान पुलिस से लूटी गई एके-47 के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सीएम से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर देवबंद के मदरसे में अवैध निर्माण और अवैध हेलीपैड की जांच को तेज गति से कराने की मांग की। उन्होंने सीएम को बताया कि मदरसें पर करोड़ों रुपये का कंपाउंड शुल्क लगाया जाना है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक वसूला नहीं जा सका है। उन्होंने सीएम को वर्ष 2013 में बवाल के दौरान लूटी गई एके-47 रायफल को बरामद कराने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।