Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsBajrang Dal Leader Meets CM Yogi Adityanath Over Uncollected Fees and AK-47 Recovery

सीएम से मुलाकात कर मदरसे के निर्माण में अनियमितताओं से कराया अवगत

Saharanpur News - देवबंद में बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मदरसे से करोड़ों रुपये की कंपाउंडिंग राशि की वसूली न होने और 2013 में बलवे के दौरान लूटी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 9 Jan 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on

देवबंद। राज्यमंत्री जसवंत सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ से बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक ने मुलाकात कर मदरसे से अब तक कंपाउंडिंग की करोड़ों रुपये की राशि नहीं वसूले जाने पर अधिकारियों के रवय्ये की शिकायत की। साथ ही उन्होंने 12 वर्ष पूर्व देवबंद में बलवे के दौरान पुलिस से लूटी गई एके-47 के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने सीएम से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर देवबंद के मदरसे में अवैध निर्माण और अवैध हेलीपैड की जांच को तेज गति से कराने की मांग की। उन्होंने सीएम को बताया कि मदरसें पर करोड़ों रुपये का कंपाउंड शुल्क लगाया जाना है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के चलते अभी तक वसूला नहीं जा सका है। उन्होंने सीएम को वर्ष 2013 में बवाल के दौरान लूटी गई एके-47 रायफल को बरामद कराने की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें