मुजफ्फरनगर में कानून का राज चलेगा, मुस्लिम समाज की भीड़ को लेकर पुलिस पर बरसे संजीव बालियान
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मुस्लिम समाज के हजारों लोगों के सड़क पर उतरने से पूर्व केद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान आक्रोशित हैं। उन्होंने पुलिस को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी है।
मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में आपत्तिजनक पोस्ट के बाद मुस्लिम समाज के हजारों लोगों के सड़क पर उतरने से पूर्व केद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान आक्रोशित हैं। उन्होंने कहा कि बुढ़ाना में साजिश के तहत हजारों लोगों की भीड़ ने कस्बे पर कब्जा कर माहौल खराब करने की कोशिश की है। यहां तक कि निर्दोष व्यक्ति के घर पर पथराव किया, इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से उपद्रवियों को शीघ्र गिरफ्तार कर नजीर पेश करने को कहा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि मुजफ्फरनगर में 10 साल बाद एक बार फिर से भीड़ तंत्र से माहौल खराब करने षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में कानून का राज चलेगा, भीड़ तंत्र का नहीं।
कस्बे में शनिवार रात्रि में अखिल त्यागी के विरुद्ध पुलिस को आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर तहरीर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने अखिल त्यागी को गिरफ्तार कर लिया, इसी बीच अफवाह फैला दी गई कि पुलिस ने अखिल को छोड़ दिया। उसके बाद हजारों की भीड़ ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था। घरों को लौटते समय कुछ युवकों ने अखिल सहित उसके भाई परवेज त्यागी के घर व दुकान पर पथराव किया था। सोमवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान अखिल और परवेज के परिवार से मिले। इस दौरान सीओ गजेंद्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी आनन्द देव मिश्र भी मौजूद रहे। उधर घटना के दूसरे दिन कोतवाली पुलिस ने अखिल को जेल भेज दिया।
पथराव करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होने पर जताई नाराजगी
भीड़ द्वारा कस्बे पर कब्जा और पथराव करने वाले अभी तक गिरफ्तार नहीं हुई, इसको लेकर पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने नाराजगी जताई। पूर्व मंत्री ने कहा कि 10 साल बाद इस तरह का माहौल पैदा किया जा रहा है। यदि इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो हर कस्बे में यही स्थिति पैदा हो जाएगी। उधर उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने भी एसएसपी अभिषेक सिंह से बातचीत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। कहा कि किसी भी आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।
ये रहे मौजूद
चेयरमैन ठाकुर रामनाथ, निर्भय सहरावत, जिला पंचायत सदस्य अजय गण्ठा, विजय चौधरी, बबलू प्रमुख, अनिल राठी, अवनीश चौधरी, विनीत कात्यायन, संगीत गर्ग, हिमांशु संगल, ब्रजपाल सहरावत, अजय संगल, प्रताप वर्मा, विनोद शर्मा, प्रवेश त्यागी आदि शामिल रहे।
जिले को दलाल कब्जाने का प्रयास कर रहे
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि जिले को दलाल कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं। यह सब एक साजिश के तहत हुआ है और साजिश भी पुलिस के साथ शांति समिति की बैठक में शामिल होने वालों ने रची है। यदि उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई, तो मंगलवार को पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी के प्रतिष्ठान पर बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।