Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ruckus over objectionable post in Muzaffarnagar, attempt to arson by pelting stones, accused arrested

मुजफ्फरनगर में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल, पथराव कर आगजनी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल हो गया। मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने आरोपी के घर-दुकान पर पथराव कर दिया और आगजनी का भी प्रयास किया।

Deep Pandey हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 06:05 AM
share Share

यूपी के मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों का गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने आरोपी के घर-दुकान पर पथराव कर दिया और आगजनी का भी प्रयास किया। भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी देहात मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। जमीयत नगर अध्यक्ष मुफ़्ती आस मोहम्मद ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पोस्ट शेयर करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कस्बे के एक युवक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भारी गुस्सा व्याप्त हो गया। आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपी युवक के मकान व दुकान पर भीड़ ने पथराव कर दिया और आगजनी का प्रयास भी किया।

सूचना पर एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में गश्त शुरू कर दी है। आरोपी के परिजनों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भीड़ अपने घरों को लौट रही थी।

आरोपी गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि थानाक्षेत्र बुढ़ाना में सोशल मीडिया पर एक समुदाय के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें