Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ruckus in the house when he asked for food quickly wife murdered her husband by stabbing him in the chest

खाना जल्‍दी मांगने पर घर में बवाल, पत्‍नी ने पति के सीने में चाकू घोंपकर कर दिया मर्डर

  • पत्नी ने पति के सीने में चाकू घोंप दिया। प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। शराब के नशे में घर लौटे प्रॉपर्टी डीलर का पत्नी से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। सीने में चाकू लगने पर युवक को घायल मान परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां डॉक्‍टरों ने मौत की पुष्टि कर दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, लखनऊSun, 16 Feb 2025 08:07 AM
share Share
Follow Us on
खाना जल्‍दी मांगने पर घर में बवाल, पत्‍नी ने पति के सीने में चाकू घोंपकर कर दिया मर्डर

Wife killed husband: लखनऊ में एक पति ने बाजार से सब्‍जी ला# ने के थोड़ी ही देर बाद अपनी पत्‍नी से खाना जल्‍दी देने को कहा तो झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ी कि उस वक्‍त सब्‍जी काट रही पत्नी ने पति के सीने में चाकू घोंप दिया। प्रॉपर्टी डीलर की मौत हो गई। शराब के नशे में घर लौटे प्रॉपर्टी डीलर का पत्नी से खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था। सीने में चाकू लगने पर युवक को घायल मान परिवार वाले अस्पताल ले गए, जहां मौत की पुष्टि हो गई। गाजीपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया है।

लखनऊ के इन्दिरानगर बी-ब्लॉक निवासी शावेज प्रॉपर्टी डीलर था। शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे पत्नी रजिया बानो ने फोन कर शावेज से सब्जी लाने के लिए कहा। रात करीब 9:30 बजे शावेज घर पहुंचा। कुछ देर बैठने के बाद वह पत्नी से जल्दी खाना देने के लिए कहने लगा। इसको लेकर झगड़ा हो गया।

ये भी पढ़ें:बंदरों के आतंक से छह दिन में दूसरी जान गई, दूसरी मंजिल से कूद गया युवक; मौत

इसी दौरान सब्जी काट रही रजिया पति पर हमलावर हो गई। उसने सब्जी काटने वाला चाकू पति के सीने में घोंप दिया। इससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। पिता मो. रफीक ने बेटे की हालत देख शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्य आ गए। जानकारी के अनुसार शावेज को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें:यूपी में पोर्टल से गायब हो गए बिजली कनेक्‍शन के एक लाख आवेदन, मुश्किल में आवेदक

जल्दी खाना कैसे बनेगा

रजिया ने पुलिस को बताया कि रात में सब्जी देने के कुछ देर बाद ही शावेज खाना मांगने लगा। वह रोटी के लिए आटा लगा चुकी थी। सब्जी के लिए पत्ता गोभी काट रही थी। पति की बात सुन कर कहा कि इतनी जल्दी खाना कैसे बन सकता है। यह बात शावेज को नागवार गुजरी और झगड़ा शुरू हो गया।

ससुर की तहरीर पर हत्या का मुकदमा

इंस्पेक्टर गाजीपुर विकास राय ने बताया कि शावेज के पिता मो. रफीक ने बहू रजिया बानो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सूचना मिलने पर आरोपित रजिया बानो को राम मनोहर लोहिया गेट के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपित के पास से खून लगा चाकू, बेडशीट और रुई बरामद की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें