यूपी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए RSS का प्लान तैयार, इन सीटों पर ताकत झोकेंगा संघ
यूपी उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए RSS का प्लान तैयार किया है। उपचुनाव के अंतिम दिनों में संघ भी मुख्य संघर्ष वाली सीटों करहल, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में पूरी ताकत झोकेंगा।
यूपी में नौ विधानसभा सीटों हो रहे उपचुनाव में बीजेपी की जीत के लिए आरएसएस ने रणनीति बनाई है। संघ भी लोकसभा चुनाव में पिछड़ों और दलित जातियों में सेंधमारी को लेकर चिंतित है। उपचुनाव के अंतिम दिनों में संघ भी मुख्य संघर्ष वाली सीटों करहल, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में पूरी ताकत झोकेंगा। पीडीए की काट के लिए हिन्दुत्व के एजेंडे को और धार देने का फैसला किया गया है। इसी एजेंडे को इन दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। विभिन्न मुद्दों पर सरकार और संगठन के सुर अलग-अलग होने को लेकर भी चिंता जताई गई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार ने गुरुवार को संघ और भाजपा नेताओं संग समन्वय बैठक की। वे संघ की ओर से भाजपा के पालक अधिकारी का दायित्व संभाल रहे हैं। प्रदेश के मौजूदा सियासी हालात के साथ ही इस बैठक में नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई।
राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित प्रकृति भारती में हुई इस बैठक में उपचुनाव को लेकर सामाजिक समीकरण साधने पर फोकस रहा। वहीं संघ और विचार परिवार के संगठनों के आपसी तालमेल और उनसे जुड़े कई अन्य विषयों पर भी चर्चा होने की खबर है। बैठक में भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, अवध क्षेत्र के प्रांत प्रचारक कौशल कुमार सहित अन्य मौजूद रहे। प्रशांत भाटिया व्यवस्था में रहे।
यूपी इन नौ सीटों पर होना है उपचुनाव
विधासनभा सीट 2022 में जीते प्रत्याशी का नाम जिला
फूलपुर प्रवीण पटेल (भाजपा) प्रयागराज
सीसामऊ इरफान सोलंकी (सपा) कानपुर
करहल अखिलेश यादव (सपा) मैनपुरी
खैर अनूप वाल्मीकी (भाजपा) अलीगढ़
मीरापुर चंदन चौहान (रालोद) मुजफ्फरनगर
मंझवा डॉ. विनोद कुमार सिंह (भाजपा) मिर्जापुर
गाजियाबाद अतुल गर्ग (भाजपा) गाजियाबाद
कटेहरी लालजी वर्मा (सपा) अंबेडकरनगर
कुंदरकी जियाउर्ररहमान (सपा) संभल