Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Roadways AC bus fares become cheaper than Rajdhani and Shatabdi express

राजधानी-शताब्दी से सस्ता हुआ रोडवेज की एसी बसों का किराया, लखनऊ से दिल्ली जाने में लगेंगे सिर्फ इतने रुपये

यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश भर में रोडवेज की एसी बसों का किराया बुधवार-गुरुवार की आधी रात से कम हो गया। 1:45 और 1:60 रुपये प्रति किलोमीटर किराया कम कर दिया गया है। जिससे लखनऊ से दिल्ली का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से भी कम हो गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 04:52 PM
share Share
Follow Us on
राजधानी-शताब्दी से सस्ता हुआ रोडवेज की एसी बसों का किराया, लखनऊ से दिल्ली जाने में लगेंगे सिर्फ इतने रुपये

यूपी रोडवेज से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश भर में रोडवेज की एसी बसों का किराया बुधवार-गुरुवार की आधी रात से कम हो गया। रोडवेज में यहां इस सेवा में दो तरह की बसें चलती हैं। एक सेवा थ्री बाई टू और दूसरी टू बाई टू है। इसमें क्रमश: 1:45 और 1:60 रुपये प्रति किलोमीटर किराया कम कर दिया गया है। इसे लखनऊ से दिल्ली बस किराया का राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस से भी कम हो गया है।

लखनऊ से दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का किराया जहां 1390 रुपये है। तो वहीं राजधानी एक्सप्रेस का किराया 1610 रुपये है। अगर यूपी रोडवेज के एसी बस के किराए की बात करें तो आलमबाग से कौशांबी बस स्टेशन तक जनरथ टू बाई टू का किराया 1064 रुपये है। जनरथ टू बाई थ्री का फेयर 979 रुपये है। यूपी रोडवेज की साइट के मुताबिक अगर आप केसरगंज स्टेशन से बस ले रहे हैं तो यहां से 938 रुपये में ही एसी बस मिल जाएगी। पिंक एक्सप्रेस से 1019 रुपये में ही वाया सीतापुर होते हुए दिल्ली बॉर्डर पर स्थित कौशांबी बस स्टेशन तक आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी में बारिश से ठंड ने पकड़ी रफ्तार, 27 दिसंबर से फिर बदलेंगे मौसम के तेवर

मुरादाबाद मंडल मुख्यालय पर रोडवेज की कुल 10 बसें सेवा दे रही है। इसमें मुरादाबाद डिपो से नौ और पीतलनगरी डिपो से एक बस का संचालन हो रहा है। मुरादाबाद डिपो की बसें यहां से दिल्ली के लिए चलती हैं। पीतलनगरी से आगरा के लिए सेवा है। मुरादाबाद से दिल्ली यानी आनंद विहार डिपो की दूरी 164 किलोमीटर है। इस दूरी का मुरादाबाद से किराया अब 321 रुपये हो गया, जबकि पहले 380 रुपये था। यह सुविधा 28 फरवरी तक लागू रहेगी।

ये भी पढ़ें:कोहरे का कहर: यूपी में कई ट्रेनें रद्द, इन गाड़ियों के रूट बदले, देखें लिस्ट
lucknow to delhi bus fare

कहां से कहां तक पुराना किराया नया किराया सेवा

कहां से कहां तक पुराना किराया नया किराया सेवा

मुरादाबाद-कौशांबी (दिल्ली) 380 321 जनरथ टू बाई टू

मुरादाबाद-कौशांबी (दिल्ली) 329 296 जनरथ थ्री बाई टू

मुरादाबाद-आगरा 573 479 जनरथ टू बाई टू

मुरादाबाद-आगरा 489 437 जनरथ टू बाई टू

मुरादाबाद-अलीगढ़ 372 310 जनरथ टू बाई टू

मुरादाबाद-अलीगढ़ 317 282 जनरथ थ्री बाई टू

लखनऊ- कौशांबी (दिल्ली) 1064 जनरथ टू बाई टू

अगला लेखऐप पर पढ़ें