जमीनी विवाद में रिटायर्ड कर्मचारी की चली गई जान, आरोपी के घर चला बुलडोजर
अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में राजस्वकर्मियों के सामने रविवार को हुई मारपीट में घायल सेवानिवृत्त कर्मचारी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पहले ही मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। वहीं आरोपी के घर पर बुलडोजर चला।
यूपी के अयोध्या के पूराकलन्दर थाना क्षेत्र में राजस्वकर्मियों के सामने रविवार को हुई मारपीट में घायल सेवानिवृत्त कर्मचारी रामसूरत शुक्ला की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पहले ही मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हो गई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गयी है। मौके पर पुलिस व पीएसी कैंप कर रही है। साथ ही आरोपी के घर पर चला बुलडोजर चला है।
फिरोजपुर गांव में रास्ते की जमीन में एक परिवार ने ईंट रखा था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर सिंह और राम सूरत शुक्ला के परिवार ने की तहसील प्रशासन से किया। रविवार की दोपहर लगभग दो बजे सदर तहसील के राजस्व निरीक्षक अमरनाथ पांडेय और लेखपाल सौरभ सिंह पहुंचे व पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे। आरोप है कि राजस्वकर्मियों के सामने शदाशिव शुक्ला, नकुल शुक्ला, रामपति शुक्ला सहित अन्य लोगों ने रामसूरत शुक्ला पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें राम सूरत शुक्ला घायल होने के बाद बेहोश होकर गिर पड़े। घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। उसकी पत्नी दर्शना शुक्ल की तहरीर पर पुलिस ने शदाशिव शुक्ला पुत्र नकुल, और नकुल शुक्ला पुत्र शीतला और राजपति शुक्ला पत्नी नकुल शुक्ला सहित अन्य के विरुद्ध मारपीट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
घायल राम सूरत शुक्ल को इलाज के बाद जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां निजी अस्पताल में इलाज के दौरान रविवार की रात लगभग दो बजे उसकी मौत हो गई। वहां से घर पर आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया। पूराकलन्दर के कार्यवाहक थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रविवार को ही रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी थी। अब उसमें हत्या की धारा बढ़ा दी जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम बना दी गयी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, सोमवार को आरोपी के घर बुलडोजर चला।