Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़resident doctors of pgi lucknow stopped work patients worried due to strike

पीजीआई लखनऊ के रेजीडेंट डॉक्‍टरों ने ठप किया काम, हड़ताल से मरीज हलकान

  • पीजीआई लखनऊ के रेजीडेंट डॉक्‍टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में उन्‍होंने पहले ही इसका ऐलान किया था। मंगलवार को उन्‍होंने ओपीडी में कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे नए रोगियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 12:05 PM
share Share

Resident doctors strike in SGPGI: संजय गांधी पीजीआई लखनऊ के रेजीडेंट डॉक्‍टरों ने एक बार फिर हड़ताल शुरू कर दी है। कोलकाता में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में उन्‍होंने पहले ही इसका ऐलान किया था। पीजीआई के डॉक्‍टर, इस मामले को लेकर आंदोलित कोलकाता के डॉक्‍टरों को समर्थन दे रहे हैं। मंगलवार को उन्‍होंने ओपीडी में कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे नए रोगियों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।

पीजीआई प्रशासन को ओपीडी में नए रोगियों का पंजीकरण बंद कराना पड़ा है। सिर्फ पुराने रोगी संकाय सदस्य देख रहे हैं। नवीन ओपीडी के पंजीकरण काउंटर पर रोगियों की लगी लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं। यूपी समेत दूसरे राज्यों से आए रोगी इलाज के लिए सुबह से भटक रहे। पंजीकरण काउंटर बंद रोगी परेशान हो रहे हैं।

एंबुलेंस चालकों ने डिप्टी सीएम आवास घेरा

उधर, एंबुलेंस चालकों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आवास का मंगलवार सुबह घेराव किया है। चालकों ने जमकर नारेबाजी की। इन लोगों ने 20 दिन पहले भी प्रदर्शन किया था। उस समय डिप्टी सीएम ने एक सप्ताह में समस्या का समाधान करने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शन कर रहे एंबुलेंस चालकों को वहां से हटाकर गाड़ीसे ईको गार्डन पहुंचा दिथा। मांग है कि उन्हें नौकरी से न निकाला जाए। कई चालकों को नौकरी से निकाला जा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें