Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Reshuffle in UP health department CMO many districts including Gorakhpur Sultanpur Deoria changed

यूपी के स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, गोरखपुर-सुल्तानपुर, देवरिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदले

  • गोरखपुर, सुल्तानपुर, देवरिया, बलिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदल दिए। वहीं 62 साल की आयु पूरी करने वाले कई सीएमओ को भी प्रशासनिक दायित्व से मुक्त करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताMon, 7 April 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के स्वास्थ्य विभाग में फेरबदल, गोरखपुर-सुल्तानपुर, देवरिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदले

यूपी सरकार ने सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। गोरखपुर, सुल्तानपुर, देवरिया, बलिया सहित कई जिलों के सीएमओ बदल दिए। वहीं 62 साल की आयु पूरी करने वाले कई सीएमओ को भी प्रशासनिक दायित्व से मुक्त करते हुए वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में तैनाती दी गई है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के कई चिकित्साधिकारियों के तबादले किए गए हैं। देवरिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. राजेश झा को गोरखपुर का सीएमओ, महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) डा. संजय कुमार शैवाल को अंबेडकर नगर का सीएमओ, कासगंज जिला संयुक्त चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अनुपम प्रकाश भाष्कर को कुशीनगर का सीएमओ, आगरा के एसीएमओ डा. संजीव वर्मन को बलिया का सीएमओ, मुरादाबाद के एसीएमओ डा. भारत भूषण को सीएमओ सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी के एसीएमओ डा. अनिल कुमार गुप्ता को देवरिया का नया सीएमओ बनाया गया है।

वहीं बलिया के सीएमओ रहे डा. विजयपति द्विवेदी को वाराणसी जिला महिला चिकित्सालय, कुशीनगर के सीएमओ रहे डा. सुरेश पटारिया को लोकबंधु चिकित्सालय लखनऊ और सुल्तानपुर के सीएमओ रहे डा. ओमप्रकाश को गोरखपुर जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनाती दी गई है। यह लोग 62 साल की आयु पूरी कर चुके थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें