Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Read the advisory before going to Banke Bihari temple on new year management made a appeal

बांके बिहारी मंदिर जाने से पहले पढ़ लें एडवाइजरी, प्रबंधन ने इन लोगों से की न आने की अपील

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में नए साल पर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी की है। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बीपी व शुगर के मरीजों, बुर्जगों और दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं से भीड़ अधिक होने पर मंदिर न आने की अपील की है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मथुराSat, 21 Dec 2024 07:15 PM
share Share
Follow Us on

साल के अंत और नए साल के मौके पर आप मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा ठहर जाइए। दरअसल बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन ने शनिवार को एडवाइजरी जारी करते हुए कुछ लोगों को मंदिर न आने की अपील की है। प्रबंधन ने भीड़ की वजह से 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक बीपी और शुगर के मरीजों, बीमार व्यक्तियों, बुर्जगों और दिव्यांगजनों, छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं से भीड़ अधिक होने पर मंदिर न आने की अपील की है।

नए साल पर बिहारीजी के दर्शन के लिए 25 दिसंबर से भीड़ बढ़ने की संभावना है। भीड़ अधिक होने पर कोई अनहोनी न हो, इसके लिए प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से भीड़ का आकलन करने के बाद मंदिर आने का आह्वान किया है। मंदिर के प्रबंधक (प्रशासन) मुनीश शर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर से पांच जनवरी तक श्रद्वालुओं की अपार भीड़ आराध्य बांकेबिहारी महाराज के दर्शन के लिए उमड़ेगी।

ये भी पढ़ें:संभल के बाद अब अलीगढ़ के मुस्लिम इलाके में मिला मंदिर, अफसरों ने कराई साफ-सफाई

मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण कर सुलभ दर्शन कराए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। लेकिन बीमार, बुजुर्ग और बच्चों को समस्या हो जाती है। ऐसे श्रद्धालु भीड़ में न आएं। इसके अलावा प्रबंधन ने निर्धारित प्रवेश एवं निकास मार्ग का ही प्रयोग करने, बैग अथवा कीमती सामान साथ न लाने, परिजनों की जेब में पता एवं फोन नम्बर की पर्ची रखने, खाली पेट मंदिर न आने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें:वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में ड्रेस कोड लागू, इन कपड़ों में प्रवेश पर रोक लगी

बांके बिहारी मंदिर में ड्रेस कोड भी लागू

वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी महाराज मंदिर में ड्रेस कोड भी लागू कर दिया गया है। मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अमर्यादित वस्त्र न पहनकर आने की अपील करते हुए नोटिस बोर्ड भी टांग दिया है। जिर पर लिखा है कि कटी फटी जींस पहनकर आने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही शॉर्ट पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट पहनकर मंदिर आने वाले भी बांके बिहारी के दर्शन से वंचित रह जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें