Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Re election should be held Mirapur Kundarki Sisamau and Kathari assembly by election SP leader Ram Gopal alleged rigging

सपा की मांग, मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ और कटेहरी में पैरामिलिट्री फोर्स लगाकर दोबारा हो चुनाव

  • सपा नेता रामगोपाल यादव ने बुधवार को यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव को रद्द करने की मांग की। सपा नेता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोबारा चुनाव कराने की मांग की।

Dinesh Rathour इटावा, वार्ताThu, 21 Nov 2024 03:58 PM
share Share

लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को हुई वोटिंग में धांधली के आरोप लगने लगे हैं। सपा ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल उत्तर प्रदेश विधानसभा की नौ सीटों में संपन्न उप चुनाव में धांधली का आरोप लगाते चुनाव आयोग से मीरापुर, कुंदरकी,सीसामऊ और कटेहरी में दोबारा मतदान की मांग की है। प्रो. यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया है इसलिए इन सीटों का चुनाव रद्द कर यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में दोबारा चुनाव कराया जाए।

उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में कल हुए मतदान को निरस्त करके अर्ध सैनिक बल की निगरानी में पुनः मतदान कराने की चुनाव आयोग से मांग रखी है। प्रो. यादव ने कहा कल उत्तर प्रदेश में संपन्न हुए उपचुनाव समाजवादी पार्टी और संबंधित क्षेत्रों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच थे, न कि सपा और बीजेपी के बीच। जिस तरह का नंगा नाच कल पुलिस ने उपचुनावों में खासकर मीरापुर, कुन्दरकी, सीसामऊ और कटहरी में किया वह लोक तंत्र के लिए ख़तरे की घंटी है। ज्यादती तो हर जगह हुई है लेकिन उपरोक्त क्षेत्रों में प्रशासन ने मर्यादाओं की सारी सीमाएँ पार कर दीं हैं। मीरापुर, कुंदरकी सीसामऊ में मुस्लिम मतदाताओं को बन्दूक की नोक पर मत डालने से रोका गया। ये चुनाव रद्द हों और दुबारा चुनाव अर्ध सैनिक बलों की देख रेख में होने चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें