बच्चों संग पत्नी लापता, पति ने पुलिस से की जांच की मांग
Rampur News - नगर के एक युवक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई है। युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बताया गया कि पत्नी घर से बाहर गई थी और वापस नहीं लौटी। पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी अक्सर...

नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई है। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की मांग की है। नगर के मोहल्ला निवासी युवक ने चौकी पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह वर्तमान में विकासनगर जिला अल्मोड़ा में काम करता है। ईद मनाने के लिए अपने घर आया था। सोमवार की दोपहर लगभग तीन बजे जब वह घर में सो रहा था तब उसकी पत्नी ने पेट दर्द की शिकायत की और दवा लेने के लिए पैसे मांगे तब उसने उसे पैसे दे दिए। बाद में उसकी पत्नी अपने बेटे और बेटी को साथ लेकर घर से निकल गई जबकि पांच वर्ष की बेटी को घर पर ही छोड़ गई थी। शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तब आसपास के इलाकों में काफी तलाश की लेकिन पत्नी और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। पीड़ित का कहना है कि उसकी पत्नी आए दिन घर में झगड़ा करती थी और कुछ दिन पहले उसकी मां के साथ भी मारपीट कर चुकी थी। फोन पर बात होने पर भी वह अपशब्द कहती थी। जिससे वह पहले से ही परेशान था। आशंका है कि पत्नी जानबूझकर बच्चों को लेकर घर छोड़कर चली गई है या फिर कोई उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की गहन जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।