Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरTrain Derailment Foiled Emergency Brake Saves Naini Doon Express in Rampur

रुद्रपुर में नैनी दून जनशताब्दी पलटाने की साजिश, ट्रैक पर रखा खंभा

बुधवार रात रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस को एक बिजली के खंभे ने खतरे में डाल दिया। लोको पायलट की सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर ट्रेन रुक गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 08:15 PM
share Share

कानुपर, गाजीपुर और अजमेर के बाद अब बुधवार देर रात रामपुर-काठगोदाम रेल लाइन पर भी ट्रेन पलटाने की साजिश रची गई। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले रेल लाइन पर साजिशन सात मीटर लंबा बिजली का खंभा रख दिया। संयोग से यहां से गुजर रही नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के लोको पायलट की निगाह ट्रैक पर रखे खंभे पर पड़ गई। उसने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। मामले की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेलवे एसपी सहित पुलिस अधीक्षक रामपुर भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। वहीं, जीआरपी ने रुद्रपुर के सेक्शन इंजीनियर की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बुधवार रात को नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस देहरादून से चलकर रामपुर होते हुए काठगोदाम जा रही थी। इस बीच ट्रेन जैसे ही रुद्रपुर बॉर्डर से सिटी क्षेत्र की बलवंत एनक्लेव कालोनी के पीछे रेलवे लाइन पर खंभा संख्या 45/10 और 11 के बीच पहुंची तो लोको पायलट की निगाह रेलवे ट्रैक पर बीचोबीच रखे बिजली के खंभे पर पड़ी। खंबा देख लोको पायलट ने इमरजेंसी बेक लगा कर ट्रेन रोक ली। लोको पायलट ने खुद इंजन से उतरकर खंभे को रेलवे लाइन से हटाया और ट्रेन को लेकर आगे बढ़ा। इस दौरान ट्रेन करीब दस मिनट तक रूकी रही। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर लोको पायलट ने मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके की और दौड़ पड़े। बाद में एसपी रेलवे और एसपी विद्या सागर मिश्र भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामले की जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिए। थाना प्रभारी जीआरपी मुकेश कुमार ने बताया कि मामले में सेक्शन इंजीनियर की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

रामपुर-काठगोदाम रेलवे लाइन पर रुद्रपुर स्टेशन के पास हुई घटना के बाद रेल पथ अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। इसको लेकर सीओ की नेतृत्व में एक टीम को गठन भी किया गया है।

-आशुतोष शुक्ला, एसपी रेलवे मुरादाबाद

बुधवार रात पौने दस बजे किसी व्यक्ति ने रुद्रपुर सिटी स्टेशन होम सिग्नल के पास(12091) नैनीदून जनशताब्दी एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने के लिए लोहे का पोल ट्रैक पर रख दिया था। लोको पायलट ने ट्रैक पर पोल दिखने पर ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया। जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरपीएफ-जीआरपी, सिविल पुलिस और रेलवे की सभी खुफिया एजेंसी मामले की जांच कर रही हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।

राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज्तनगर रेल मंडल, बरेली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें