Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरRampur Depot Launches Direct Bus Service to Kairana Muzaffarnagar and Shamli

रामपुर से कैराना तक शुरू हुई बस सेवा, यात्रियों को मिलेगी राहत

रामपुर डिपो से कैराना, मुजफ्फरनगर और शामली के लिए सीधी बस सेवा शुरू हुई। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। बस शाम चार बजे चलेगी और शामली तक का किराया 349 रूपए होगा।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 2 Sep 2024 07:26 PM
share Share

रामपुर डिपो से अभी तक कैराना, मुजफ्फरनगर और शामली के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन,सोमवार को डिपो ने सीधी बस सेवा की सौगात दी है। सोमवार को सहायक क्षेत्र प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। बस शाम चार बजे डिपो से चलेगी। रामपुर डिपो में 80 बसों का संचालन होता है। रामपुर डिपो की अधिकांश बसें दिल्ली रूट पर चलती है। लेकिन,कैराना, मुजफ्फरनगर और शामली मार्ग पर रामपुर डिपो की बस का संचालन नहीं होता था। यहां जाने वाले यात्रियों को बरेली से आने वाली बस या मुरादाबाद से ही यात्रा करनी पड़ती थी। इसी को लेकर रामपुर डिपो ने इस मार्ग पर बस के संचालन के लिए प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने सीधी बस सेवा शुरू की है। सोमवार शाम चार बजे एआरएम दीपचंद जैन ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस मौके पर विकास कुमार,शिब्बू आदि मौजूद रहे।

शामली तक लगेगा 349 रूपए का किराया

रामपुर। सोमवार को कैराना,मुजफ्फनगर और शामली के लिए बस सेवा शुरू हुई। इस बस में शामली तक की दूरी 247 किलोमीटर हो रही है। जिसको देखते हुए डिपो ने शामली तक 349 रूपए का किराया निर्धारित किया है।

यह होगा मार्ग-

रामपुर। रामपुर से शाम चार बजे चलने के बाद बस मुरादाबाद,नुरपुर,बिजनौर,शामली होते हुए रात करीब 10:40 बजे कैराना पहुंच जाएगी। वहीं, कैराना से सुबह छह बजे चलकर दोपहर 12:50 बजे रामपुर पहुंचेंगी।

- रामपुर से कैराना तक की नई बस सेवा शुरू की गई है। जिससे यात्रियों को सुविधा दी जा सकें। इसके साथ ही अन्य मार्ग को लेकर भी प्रस्ताव भेजा गया है। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।

- दीपचंद जैन,एआरएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें