अंग्रेजी भाषा शिक्षण के लिए टीचर्स गाइड का निर्माण
Rampur News - आंग्ल भाषा शिक्षण केंद्र प्रयागराज ने कक्षा 9-12 के लिए चार टीचर्स गाइड का निर्माण किया है। यूपी बोर्ड ने एनसीईआरटी की किताबें शामिल की हैं, जो कि पहले से अलग हैं। शिक्षकों ने अंग्रेजी विषय को बेहतर...
संवाददाता। आंग्ल भाषा शिक्षण केंद्र प्रयागराज ने माध्यमिक स्तर पर अंग्रेजी विषय में शिक्षकों को आ रही समस्याओं को हल करते हुए कक्षा 9-12 के लिए चार टीचर्स गाइड का निर्माण किया है। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी की किताबों को शामिल किया है। यह किताबें अभी तक पढ़ाई जा रही किताबों से एक दम अलग हैं, इसी के चलते माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत अंग्रेजी भाषा के शिक्षकों द्वारा एक टीचर्स गाइड की मांग की गई। जिसमें अंग्रेजी विषय के विभिन्न पाट्र्स को सुगमता, नवीनता व दिलचस्पी के साथ विद्यार्थियों को पढ़ाया व समझाया जा सके। इसीलिए कक्षा 9 से 12 के लिए चार टीचर्स गाइड का निर्माण किया गया है। शावेज लतीफ ने इसे अपने 16 वर्ष के शैक्षिक करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।