Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरMurder Arrest in Naglia Akil Police Capture Suspect After Student s Death

पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

नगलिया आकिल में एक छात्र की पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में मोहम्मद सानिब की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 18 Sep 2024 08:31 PM
share Share

नगलिया आकिल में हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुरानी रंजिश के चलते छात्र की हत्या कर दी थी। शेष आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मामला थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का था। सोमवार की रात करीब 10 बजे दो गुटों में विवाद हो गया था। कुछ लोगों ने बीच में पड़कर मामले को शांत करा दिया। कुछ देर बाद एक गुट ने सलीम के घर हमला कर दिया। इस दौरान जमकर पत्थर बाजी, मारपीट और फायरिंग हुई। ताबड़तोड़ हुई फायरिंग की गोली मेडिकल के छात्र मोहम्मद सानिब उम्र 22 वर्ष के सीने में जा लगी। जबकि छात्रा के चाचा बब्बू पथराव में गंभीर रूप से घायल हो गए। फायरिंग और पथराव की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अजय पाल सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों के साथ पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। जहां रास्ते में ही मोहम्मद शानिब की मौत हो गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नगलिया निवासी मोहम्मद सादिक, मोहम्मद आसिफ, हाजी माजिद, मोहम्मद हनीफ उर्फ मोहम्मद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें