Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरMaulana Ahmed Raza Emphasizes Helping the Poor and Respecting Parents at Conference

गरीबों की मदद से खुलते हैं रहमत के दरवाजे

मौलाना अहमद रजा मजहरी ने बिचपुरी गांव में एक कॉन्फ्रेंस में गरीबों की मदद करने और मां-बाप की इज्जत करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि गरीबों का हक खाना बड़ा गुनाह है और अल्लाह की रहमत गरीबों की मदद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 08:24 PM
share Share

मौलाना अहमद रजा मजहरी ने कहा कि गरीबों की मदद करने से रहमत के दरवाजे खुलते हैं। उन्होंने मां बाप की इज्जत और बड़ों का एहतराम करने को नसीहत दी। थाना टांडा के बिचपुरी गांव में पैगाम ए हक कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मौलाना अहमद रजा ने कुरआन और हदीस पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा गरीबों और यतीमो का हक खाना बहुत बड़ा गुनाह है। कहा गरीबों की मदद करने से अल्लाह रहमत के दरवाजे खोल देता है। मौलाना दानिश रजा ने मुसलमानों से कुरआन और हदीस की रोशनी में जिंदगी गुजारने को कहा। उन्होंने कहा अगर हमारा ईमान पक्का होगा तो कोई भी हमें हिला नहीं सकता। उन्होंने अपने पड़ोसी के साथ भाईचारा एवं मोहब्बत कायम रखने को कहा। कॉन्फ्रेंस को कारी नईमुद्दीन और जैनुल आवेदीन ने भी खिताब किया। देर रात तक चली कॉन्फ्रेंस में आसपास के तमाम लोग मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस का संचालन मुर्शीद रजा ने किया। इस मौके पर डॉक्टर मोहम्मद उस्मान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें