Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsLaunch of Dhanlakshmi Deposit Scheme Promotion Vehicle by Rampur Cooperative Bank

चैयरमेन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Rampur News - रामपुर में जिला सहकारी बैंक ने धनलक्ष्मी निक्षेप धनवर्षा योजना के प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत 400 दिन की सावधि जमा पर 7.45 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। प्रचार वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 5 Feb 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
चैयरमेन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रामपुर। जिला सहकारी बैंक में चल रही धनलक्ष्मी निक्षेप धनवर्षा योजना के प्रचार-प्रसार वाहन को बैंक चैयरमेन और सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर मुख्यालय से रवाना किया गया। बैंक चैयरमेन मोहन लाल सैनी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैंक की और से धनलक्ष्मी निक्षेप धनवर्षा योजना का शुभारंभ किया गया था, जिसके अंतर्गत 400 दिन की सावधि जमा पर 7.45 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान किया जायेगी। योजना का लाभ दूर दराज के गांवों के लोग भी उठा सके इसके लिए प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। बैंक के सचिव मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से क्षेत्र की जनता को धनलक्ष्मी निक्षेप धनवर्षा योजना की व्यापक जानकारी दी जायेगी, जिससे जिले में जन-जन तक यह संदेश पहुंच सके और अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकें। इस दौरान ज्ञानदेव गंगवार,सुभाष चंद्र,राजेश खन्ना , प्रीतम सिंह, सुदर्शन कुमार, विपिन कुमार लांबा, जंग बहादुर सिंह , जमालुद्दीन,मोहम्मद आमिर,मुन्ने मियां,वाहिद खां आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें