टोल कंपनी ने संपर्क मार्ग पर लगाए बैरियर, ग्रामीणों में आक्रोश
रामपुर काठगोदाम हाईवे पर टोल प्लाजा के पास संपर्क मार्ग को बंद करने से ग्रामीणों में रोष फैल गया है। इससे एक दर्जन गांवों के लोग अधिक दूरी तय करने पर मजबूर हो रहे हैं और टोल टैक्स का भुगतान भी करना...
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रामपुर काठगोदाम हाईवे पर हाईवे से गुजरने वाले से टोल टैक्स की वसूली करने के लिए मिलक बिचौला गांव के पास टोल प्लाजा बनाया गया है। टोल प्जाला पर बनी कई लेनों पर प्राधिकरण द्वारा टोल टैक्स की वसूली की जाती है। वहीं वाजिदपुर, नवादा, धनुपुरा समेत करीब एक दर्जन गांवों के ग्रामीण टोल प्लाजा से पांच सौ मीटर पहले ही बने संपर्क मार्ग से सीधे टोल प्लाजा के दूसरी ओर करीब दौ सौ मीटर की दूरी पर निकल जाते हैं। जिससे ग्रामीणों का करीब पांच सौ मीटर का सफर तो बचता ही है वहीं टोल टैक्स का भुगतान न करने के कारण पैसों की बचत भी होती है। स्थानीय किसान भी इसी मार्ग से अपने वाहनों, ट्रैक्टर आदि लेकर अपने खेतों तक जाते हैं। शुक्रवार को टोल वसूली कर रही अधिकृत कंपनी द्वारा बैरियर लगाकर संपर्क मार्ग को बंद कर दिया। जिससे करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों के गुजरने वाला संपर्क मार्ग बंद होने से ग्रामीणों में रोष पनपने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह संपर्क मार्ग बंद किये जाने से एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिला मुख्यालय आने में पांच सौ मीटर दूरी अधिक तय करनी पड़ेगी और हाइवे पर महज तीन किमी वाहन चलाने के बाद पूरी दूरी का टोल टैक्स बेवजह ही भुगतना पड़ेगा। स्थानीय किसान जमाल आरिफ मिंया ने बताया कि हाईवे किनारे संपर्क मार्ग की ओर इस तरह अवरोधक लगाने से जहां खेतों की जुताई- बुवाई करने को कृषि उपकरण व ट्रैक्टर-ट्राली आदि ले जाने में परेशानी होगी वहीं हाईवे पर वाहन को रोककर अवरोधकों को हटाने में हादसों का खतरा भी बना रहेगा। भाकियू के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने कहा कि टोल प्लाजा के आस-पास इस तरह बैरियर लगाकर संपर्क मार्ग को बंद किया जाना नियम विरूद्व है। थानाध्यक्ष अमर सिंह राठौर ने बताया कि मामला की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।