रमजान में अल्लाह जन्नत दरबाजे खोल देता है
Rampur News - तालकपुर गांव के हाफिज अय्यूब के बेटे हाफिज अब्दुल समद ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जामा मस्जिद में कुरान समाअत की। इस अवसर पर उलेमाओं ने रमजान करीम की महत्वता पर प्रकाश डाला। मस्जिद कमेटी ने कुरान...

तालकपुर गांव के निवासी हाफिज अय्यूब के छोटे बेटे हाफिज अब्दुल समद ने मध्यप्रदेश ग्वालियर कस्बा जौरा अलापुर की जामा मस्जिद में सुनाया कुरान समाअत के फर्ज मोलाना मोहम्मद ताहिर ने अंजाम दिए। जामा मस्जिद में कुरान मुकम्मल होने के बाद मस्जिद कामेटी की तरफ से तौहफा देकर इस्तकबाल किया गया। इसके बाद उलेमाओं ने रमजान करीम की फजीलत बयान करते हुए कहा कि हजरत अबू हुरैरा (र.अ.) से रिवायत है कि हुजूर (स.अ.व) ने फरमाया जब रमजान आता है,तो जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं ओर दोजख के दरवाजे बंद कर शैतान को जंजीरों से जकड़ दिया जाता है। हाफिज अय्यूब ने बताया कि उनके बेटे काई साल से ग्वालियर जाते हैं। कमेटी सदर अतहर खान,शहाब, मोहम्मद माजिद,मोहम्मद सानी,मोहम्मद शारुख,मोहम्मद अरबाज खान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।