Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरGruesome Discovery Decapitated Body Found Near Ramganga Bridge

सैफनी में मिली बिलारी के युवक की सिर कटी लाश

बुधवार सुबह रामगंगा पुल के पास गन्ने के खेत में सिर कटी लाश मिली। मृतक की पहचान सोनू के रूप में हुई, जो शादी में जाने के लिए घर से निकला था। परिजनों का आरोप है कि युवती के परिवार ने हत्या की है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 11 Sep 2024 09:16 PM
share Share

बुधवार सुबह थाना क्षेत्र में रामगंगा पुल के समीप गन्ने के खेत में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की सूचना अधिकारियों को दी। मौके पर पहुंचकर एसपी ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बुधवार सुबह थाना पुलिस को सूचना मिली कि रामगंगा पुल के समीन गन्ने के खेत में एक सिर कटी लाश पड़ी है। थानाध्यक्ष महेंद्रपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर सैफनी के लोग भी मौके पर पहुंच गए। बताया गया कि मृतक का सैफनी में ही ननिहाल है। मृतक का एक ममेरा भाई भी घटना स्थल पर पहुंच गया। जब उसने शव को देखा तो उसकी शिनाख्त बिलारी थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी सोनू पुत्र साबिर के रूप में की। जिस पर थाना पुलिस ने भी परिजनों से संपर्क साधा। कुछ ही देर में मृतक के अन्य परिजनों समेत पिता भी मौके पर पहुंचा। पिता ने भी मृतक के शव की शिनाख्त अपने पुत्र सोनू के रूप में की। पिता ने बताया कि दो दिन पूर्व सोमवार शाम सोनू अपने घर से सैफनी क्षेत्र के जटपुरा गांव में शादी में जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। लेकिन, दो दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा। जिस पर बुधवार सुबह ही बिलारी थाने में युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पिता का यह भी कहना है कि उसका पुत्र सैफनी में एक युवती से फोन पर बात किया करता था। परिजनों का आरोप है युवती के परिजनों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकरी ली। पुलिस ने नगर के ही पिता व भाई समेत तीन को हिरासत में भी ले लिया है। बताया गया है कि युवती से भी पूछताछ कर रही है। वहीं, मृतक के परिजन से घटना स्थल से आकर सैफनी थाने में इकट्ठा हो गए और पुलिस शव का सिर बरामद करने की बात पर अड़ गए। बामुश्किल पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम को भेजने के लिए तैयार किया। थानाध्यक्ष ने बताया मृतक के परिजनों ने बिलारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बिलारी थाने में ही घटना का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जो विधिक कार्रवाई होगी सैफनी पुलिस द्वारा की जाएगी। घटना का खुलासा करने को एसओजी टीम भी लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें