Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरGrand Krishna Leela Procession in Dharmora Celebrated with Cultural Festivities

धमोरा में शोभायात्रा की झांकियों ने किया मंत्रमुग्ध

धमोरा में श्री कृष्ण लीला का भव्य शोभायात्रा आयोजित किया गया। विधायक आकाश सक्सेना ने इसका उद्घाटन किया। शोभायात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर साप्ताहिक बाजार में संपन्न हुई, जिसमें कंस वध की लीला का मंचन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 19 Sep 2024 08:26 PM
share Share

धमोरा में श्री कृष्ण लीला में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने फीता काटकर शोभा यात्रा की शुरुआत की। शोभायात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर साप्ताहिक बाजार में संपन्न हुई। इसके बाद कंस वध की लीला का मंचन किया गया ।इसमें दर्जनों गांव के लोग पहुंचे। इसी के साथ कृष्ण लीला समारोह संपन्न हुई। श्री कृष्ण लीला झांकी मंडल द्वारा धमोरा की साप्ताहिक बाजार में श्री कृष्ण लीला मंचन का आयोजन किया जा रहा था। बृहस्पतिवार को श्री कृष्ण लीला में कंस वध की लीला का मंचन किया गया। इससे पहले बुधवार की रात में माखन चोरी ,गोवर्धन पर्वत लीला,चीर हरण आदि लीलाओं का मंचन किया गया था। बृहस्पतिवार को शोभा यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर से की गई। शोभायात्रा में सबसे आगे गणेश जी की प्रतिमा इसके बाद श्री राम दरबार, मां काली से पार्वती नृत्य करते हुए ,महाकाल की होली, शिव तांडव नृत्य ,राधा कृष्ण नृत्य करते हुए ,हनुमान जी, कारागार में बासुदेव देवकी, कान्हा को गोकुल पहुंचाते वासुदेव, भारत माता आदि झांकियां शामिल रही। इस दौरान कृष्ण लीला मैदान में विशाल मेला भी लगा।मेले में भारी संख्या में दुकानदारों ने दुकाने सजाई ।मेले में खासकर महिलायों ने खरीदारी की।चाट पकोड़ी,हलवा पराठा व अन्य खान- पान की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी।शोभायात्रा व मेले के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।इस मौके पर सतीश शर्मा,प्रमोद शर्मा,कमेटी अध्यक्ष मोनी शर्मा,राजू लोधी,हरिओम बाबू,साजन पंडित,शैलेष शर्मा,प्रदीप भारद्वाज,दीपक,रवि लोधी,हिमांशु बालियान आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें