Formation of Parliament and Kanya Bharati at Vidya Mandir Inter College विद्या मंदिर में सांसद एवं कन्या भारती का किया गया गठन, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsFormation of Parliament and Kanya Bharati at Vidya Mandir Inter College

विद्या मंदिर में सांसद एवं कन्या भारती का किया गया गठन

Rampur News - मंगलवार को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती योजना के तहत संसद और कन्या भारती का गठन किया गया। छात्रों को शपथ दिलाई गई और नए पदाधिकारियों की नियुक्ति हुई। प्रधानाचार्य ने मां सरस्वती की पूजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 13 May 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
विद्या मंदिर में सांसद एवं कन्या भारती का किया गया गठन

मंगलवार को नगर स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विद्या भारती योजना के अंतर्गत संसद एवं कन्या भारती का गठन किया गया और नवनियुक्त पदाधिकारी छात्रों को शपथ ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आनंदपाल सिंह एवं संसद व कन्या भारती के प्रमुख आचार्य चंद्रकेश ने मां सरस्वती के चित्र शुभारंभ किया। इस दौरान कक्षा 11 के छात्र प्रशांत गंगवार को प्रधानमंत्री, निशांत कुमार को अनुशासन प्रमुख, रोहित गंगवार को संसद अध्यक्ष, रजत सागर को नेता विपक्ष, कन्या भारती में रिया गंगवार को प्रधानमंत्री,अनुष्का को अनुशासन प्रमुख,नीरज गंगवार को संसद नेता विपक्ष,मनोनीत किया गया। इस मौके पर बाबूराम गंगवार ने कहा चुनाव बहीं होता है जहां प्रजा होती है यह प्रक्रिया भारत में 1947 से प्रारंभ हुई।

उन्होंने सभी छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि सभी अपने देश की ही चीज ही खरीदें और अधिक अधिक स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा दें। और जिसको जो पद मिला है वह अपनी जिम्मेदारी से निभाएं। इस अवसर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।