Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरFarmers Protest Against NHAI Officials for Incomplete Four-Lane Road

एनएचआई के खिलाफ कलक्ट्रेट पहुंचे किसान

भारतीय किसान यूनियन(भानु) के कार्यकर्ताओं ने एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि रामपुर से रुद्रपुर तक फोरलेन अधूरी है और अवैध टोल वसूली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 5 Sep 2024 07:39 PM
share Share

भारतीय किसान यूनियन(भानु) के कार्यकर्ताओं ने एनएचआई के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा। प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी के नेतृत्व में कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा। उसमें कहा है कि रामपुर से रुद्रपुर तक फोरलेन अधूरी है। एनएचआई के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं। अवैध तरीके से टोल की वसूली की जा रही है। क्योंकि जब तक रुद्रपुर तक फोरलेन का काम पूरा होता टोल की वसूली नहीं की जा सकती है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि यह मुद्दा 11 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत में भी उठाया जाएगा। ऐसे अधिकारियों को बंधक बनाकर अपने साथ धरने में बैठाया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुराद खां, हरताल सिंह यादव, मक्खन सिंह चौहान, शोएब खां, हारून खां, शादाब खां, शकील अहमद, श्याम मोहन पांडे, इमरान खां, महबूब अली, गुफरान अहमद, यासीन अहमद भी शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें