Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsCongress Leader Gurdeep Sapal Criticizes BJP s Attempts to Undermine Supreme Court

सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता को कमजोर कर रही है भाजपा

Rampur News - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरदीप सप्पल ने रामपुर में भाजपा नेताओं पर सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी विफलताओं से घबराई हुई है और आम नागरिकों के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 21 April 2025 03:32 AM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता को कमजोर कर रही है भाजपा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य गुरदीप सप्पल रविवार को सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली से कार द्वारा रामपुर पहुंचे। रामपुर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और फूल-मालाएं पहनाकर उनको सम्मानित किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा नेता सुप्रीम कोर्ट की विश्वसनीयता को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी आर्थिक, रोजगार, स्वास्थ्य और विदेश नीति से जुड़ी ऐतिहासिक विफलताओं के उजागर होने से घबराई हुई है, और अब देश की संवैधानिक संस्थाओं के साथ-साथ आम नागरिकों के बीच भी विभाजन की रेखा खींचने की कोशिश कर रही है। यह लोकतंत्र के लिए अत्यंत गंभीर खतरा है। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा उर्फ निक्कू पंडित, एआईसीसी सदस्य मुति उर रहमान बब्लू, इंटक जिलाध्यक्ष उमेश दुबे, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष आरिफ अल्वी, ताहिर अंजुम, सलीम अहमद, अंकुश अग्रवाल, जमील मियां, वजाहत खां, आसिफ खां, कलीम अहमद, हाजी नाजिश, अदनान खां, सलार उर रहमान सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें