बच्चे को पीटने में पड़ोसी पर केस दर्ज
Rampur News - नगर के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी फहमीदा के 12 वर्षीय बेटे शाहनबाज को उसके पड़ोसी अजमत अली ने बेरहमी से पीटा। आरोप है कि अजमत बच्चों को खेलने से रोकता है और झगड़ा करता है। जब शाहनबाज सड़क पर खेल रहा था,...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 2 April 2025 06:26 AM

नगर के मोहल्ला हाजीपुरा निवासी फहमीदा का बारह वर्षीय बच्चा शाहनबाज उर्फ जैद, सड़क पर खेल रहा था। आरोप है कि पड़ोसी अजमत अली आये दिन लोगों से झगड़ता रहता और परिवार के लोगों से पहले से ही दुश्मनी रखता है। बच्चों को भी नहीं खेलने देता। बल्कि बच्चों के साथ मारपीट करता है। सोमवार को जब शाहनबाज अपना मुर्गे का बच्चा लेकर सड़क पर बैठा था तो, अजमत अली ने उसे भगाने के लिए बुरी तरह से मारा पीटा, इतना ही नहीं बच्चे का गला दबाकर दीबार में मारा, डंडे से भी पीटकर घायल कर दिया। घायल की मां की और से अजमत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।