Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरश्री कृष्ण ने कंस मामा का किया वध

श्री कृष्ण ने कंस मामा का किया वध

श्री सनातन धर्म सभा विश्वनाथ मढ़ी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर पांच दिवसीय रासलीला का आयोजन हुआ। मथुरा वृंदावन के कलाकारों ने कंस वध की लीला दिखाई। भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 31 Aug 2024 01:53 AM
share Share

श्री सनातन धर्म सभा विश्वनाथ मढ़ी मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हो रही पांच दिवसीय रासलीला में कंस वध के साथ समापन हो गई है। मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला के माध्यम से कंस के बध की लीला को दिखाया, भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं के बारे में हम सभी ने सुना है। कभी माखन चोर की लीला, तो कभी चक्रधारी का रूप, कभी पांडवों के दूत बनकर कौरवों की सभा में विराट रूप दिखाना कभी परिवार के मोह में फंसे अर्जुन को गीता का ज्ञान देना। मुरलीधर की ऐसी ही एक लीला थी उनके अपने मामा कंस के बध की। इसके बाद पांच दिवसीय श्री कृष्ण रास लीला का समापन हो गया। सभापति रामस्वरूप सैनी, केवलराम सैनी, दयाराम, सुरेंद्र रुहेला, सोनू आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें