Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rakesh Tikait has given an ultimatum to the government to release the farmers by December 23

राकेश टिकैत ने सरकार को दिया अल्टीमेटम, कहा- 23 तक किसानों को रिहा करो वरना...

नोएडा के किसान आंदोलन में हुई किसानों की गिरफ्तारियों और भूमि अधिग्रहण नियमों को लेकर रविवार को सिसौली में रविवार को किसान संयुक्त मोर्चा के किसान संगठन की आपात बैठक हई। राकेश टिकैत ने चेताया कि सरकार के पास 23 दिसंबर तक का समय है। अन्यथा 23 दिसंबर को पंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरSun, 15 Dec 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

नोएडा के किसान आंदोलन में हुई किसानों की गिरफ्तारियों और भूमि अधिग्रहण नियमों को लेकर सिसौली में रविवार को किसान संयुक्त मोर्चा के किसान संगठन की आपात बैठक हई। सिसौली के किसान भवन पर किसानों की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताया गया। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेताया कि सरकार के पास 23 दिसंबर तक का समय है। उससे पहले सरकार किसानों से बातचीत करें और जेल में बंद लोगों को रिहा करें। अन्यथा 23 दिसंबर को पंचायत में बड़ा निर्णय लिया जाएगा।

मुजफ्फरनगर के सिसौली के किसान भवन में हुई किसान संगठनों की बैठक में चौधरी नरेश टिकैत ने सभी किसान संगठनों के नेताओं से मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान नोएडा आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। किसान नेता अनिल तालान ने गौतमबुद्धनगर भूमि अधिग्रहण की समस्यों से भी अवगत कराया। चौधरी नरेश टिकैत से सभी संगठन को एक कर लड़ाई को आगे बढ़कर लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि यें अच्छी बात है कि सभी संगठन एक हो गए हैं। किसान के पास कमाई का एक ही साधन है, वह उसकी जमीन है।

ये भी पढ़ें:यूपी में नए सिरे से जमीन तैयार करने में जुटी कांग्रेस, विधानसभा का करेगी घेराव

इस दौरान चौधरी नरेश टिकैत ने गौतमबुद्धनगर से आए किसान संगठनों को कहा कि क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में नुक्कड़ सभा, पंचायत कर किसानों को आंदोलन के लिए जोड़ें। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। तय हुआ कि आगामी 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती पर सिसौली में होने वाले कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर में भूमि अधिग्रहण को लेकर बड़ा और कठोर निर्णय लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें