Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rajbhar lashed out at Akhilesh on JPNIC come after drinking water of Pakistan told why government stopped him from

पाकिस्तान का पानी पीकर आए हैं; अखिलेश पर बरसे राजभर, बताया क्यों सरकार ने JPNIC जाने से रोका

JPNIC के मामले में ओपी राजभर ने इस का जवाब दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान का पानी पीकर आए हैं। विरोध की इनको दिखता है। काम तो इनको दिखता नहीं है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 Oct 2024 06:02 PM
share Share

यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की सुबह अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण सेंटर (JPNIC) जाने से रोकने पर बखेड़ा खड़ा हो गया। इसे लेकर अखिलेश ने यूपी की योगी सरकार पर हमला किया तो कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने इस का जवाब दिया है। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पाकिस्तान का पानी पीकर आए हैं। विरोध की इनको दिखता है। काम तो इनको दिखता नहीं है। काम क्या हो रहा है, इनको पता ही नहीं है। ओपी राजभर ने यह भी बताया कि सरकार ने क्यों अखिलेश यादव को JPNIC जाने से रोका है।

राजभर ने कहा कि सरकार अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। जहां लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा है वहां पर बारिश हुई है और साफ-सफाई नहीं हुई है। इसकी वजह से वहां पर जाने पर उन्हें कोई भी दिक्कत हो सकती है इसलिए सरकार उन्हें वहां जाने से रोका है।

ये भी पढ़ें:देखते हैं कब तक खड़े रहते हो, अखिलेश की चुनौती, पुलिस हटते ही JPNIC जाएंगे

राजभर ने कहा कि जहां तक वह कहते हैं कि NDA सरकार महापुरुषों का सम्मान नहीं करती है तो सपा की चार बार सरकार रही है लेकिन उन्होंने महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति नहीं लगवाई। उन्होंने कहीं भी संत रविदास जी की फोटो तक नहीं लगवाई। NDA सरकार में सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहेब अंबेडकर और ऐसे तमाम महापुरुषों की मूर्ति लगाई गई। उनका सम्मान किया है।

ये भी पढ़ें:जेपी को श्रद्धांजलि पर फिर बवाल, अखिलेश जाने की जिद में, पुलिस रोकने पर अड़ी

अखिलेश यादव के JPNIC जाने और जेपी नारायण को श्रद्धांजलि देने का ऐलान करने के बाद से ही सराकर की तरफ से घेरेबंदी शुरू हो गई थी। गुरुवार की देर शाम JPNIC के गेट पर टीन की चादरें लगानी शुरू कर दी गई थीं। इसे देखते हुए आधी रात अखिलेश यादव JPNIC पहुंच गए थे और सरकार को जमकर घेरा। टीन लगाने के बाद भी JPNIC जाने पर अड़े रहे। इस पर सुबह उनके घर के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई और पुलिस ने घेरेबंदी कर दी। पुलिस की घेरबंदी को देखते हुए अखिलेश ने अपने घर से जेपी की प्रतिमा सड़क पर मंगाई और सभी के सामने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें