जेपी को श्रद्धांजलि पर लखनऊ में दूसरे साल भी बवाल, अखिलेश यादव जाने की जिद में, पुलिस रोकने पर अड़ी
- जयप्रकाश नारायण जयंती पर लखनऊ में फिर बवाल मचा हुआ है। जेपी सेंटर में निर्माण कार्य का हवाला देकर एलडीए ने समाजवादी पार्टी को यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी। इससे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क गए हैं। पिछले साल भी उन्हें फूल चढ़ाने गेट फांदकर जाना पड़ा था।
संपूर्ण क्रांति आंदोलन के सूत्रधार औ समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की जयंती पर लखनऊ में लगातार दूसरे साल बवाल चल रहा है। समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लखनऊ के गोमती नगर में जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (जेपीएनआईसी) जाकर वहां लगी जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना चाहते हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने वहां चल रहे निर्माण कार्यों का हवाला देकर सपा को इसकी इजाजत नहीं दी है। अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं है। अखिलेश जेपी सेंटर में जाकर पुष्पांजलि देने की जिद पर हैं तो पुलिस भी उन्हें रोकने पर अड़ गई है।
जेपी जयंती पर जेपीएनआईसी में श्रद्धांजलि को लेकर ये लगातार दूसरा साल है जब अखिलेश को रोका गया है और इसको लेकर लखनऊ में बवाल हुआ है। पिछले साल भई एलडीए ने वहां झाड़ी होने और सुरक्षा व्यवस्था का हवाला देकर कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी थी। तब अखिलेश यादव समर्थकों के साथ पहुंचे और गेट फांदकर अंदर गए और फूल चढ़ाया। इस साल प्रशासन ने जेपी सेंटर के गेट पर टीन की दीवार खड़ी कर दी है और उसके आगे पुलिस की बैरीकैडिंग लगा दी गई है। अखिलेश के विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास से निकलने वाले रास्ते पर भी पुलिस ने बैरीकेड्स लगा दिए हैं।
LIVE: JP जयंती पर सियासी जंग, गूंगी-बहरी और अंधी भी हो गई सरकार, अखिलेश यादव का तंज
अखिलेश गुरुवार रात से ही इस मसले को लेकर मैदान में उतर गए थे। रात को ही वो जेपी सेंटर गए और वहां से मीडिया को संबोधित किया और दिखाया कि उन्हें रोकने के लिए टीन की दीवार खड़ी की गई है। शुक्रवार सुबह जब पुलिस बंदोबस्त से ये साफ हो गया कि प्रशासन अखिलेश को वहां नहीं जाने देगा तो अखिलेश आवास से एक जीप पर जेपी की एक नई प्रतिमा के साथ बाहर आए। सपा कार्यकर्ताओं के सामने जेपी की इसी प्रतिमा पर अखिलेश ने फूल चढ़ाया और भाषण करने के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय चले गए।
अखिलेश ने नीतीश से मोदी सरकार से समर्थन वापस लेने कहा, जेपी सेंटर पर बवाल बढ़ा
अखिलेश आगे क्या करेंगे, ये साफ नहीं है। प्रशासन उनके आवास से सपा दफ्तर तक पुलिस की भारी व्यवस्था के साथ उन्हें रोकने के लिए मुस्तैद है। अखिलेश ने कल रात जेपी सेंटर पर अफसरों से कहा था कि देखते हैं कि पुलिस छह महीने या साल भर, कितने दिन यहां खड़ी रहती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सपा सरकार ने अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जेपी सेंटर बनाया था जिसे भाजपा सरकार बेचने की साजिश कर रही है।
टिनशेड लगाकर कुछ तो छुपाना चाहती यूपी सरकार, देर रात JPNIC पहुंचे अखिलेश ने बोला हमला
अखिलेश ने अपने आवास के बाहर जीप पर रखी जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग नहीं जानते कि जेपी का क्या योगदान है। इसलिए इन्होंने इतनी फोर्स लगा रखी है। खुद तो त्योहार मना रहे हैं लेकिन हमें नहीं मनाने दे रहे। अगर ये जेपी के योगदान को जानते तो हमें फोर्स लेकर जाती और माल्यार्पण करा देती।