मेरठ में बारिश से मचा कोहराम, मकान की छत और छज्जा गिरा, तीन बच्चों की मौत, दो घायल
- यूपी में तीन दिन से हो रही लगातार बारिश ने कई जिलों में जमकर कोहराम मचाया है। मेरठ में बारिश के चलते कई जगह मकान और छज्जे गिर गए। जिसके चलते तीन बच्चों की मौत हो गई।
मेरठ में बारिश ने जमकर कोहराम मचाया। बारिश के चलते बहसूमा और लिसाड़ी गेट में मकान की छत और छज्जे के टूटकर गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पहला हादसा शाम के समय बहसूमा के गांव मोड़खुर्द में हुआ। बारिश के चलते एक मकान की छत ढह गई और मलबे में दबकर दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और एक बच्चा घायल हो गए। वहीं, लिसाड़ी गेट के विकासनगर में एक मकान का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया और नीचे खेल रहे बच्चे की मौत हो गई।
बहसूमा के मोड़खुर्द गांव निवासी मसरूफ शुक्रवार शाम परिवार के साथ घर पर थे। मकान की छत कच्ची है, जिसे सीमेंट की कड़ियों और मिट्टी से बनाया गया है। मकान के एक कमरे में मसरूफ थे, दूसरे कमरे में पत्नी रुखसार अपने तीन बच्चों सात साल के जुनैद, चार साल के बिलाल और एक साल की बेटी इनाया के साथ थी। शाम करीब चार बजे अचानक कमरे की छह ढह गई और मलबे में रुखसार और बच्चे दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े। किसी तरह मलबा हटाया लेकिन तब तक इनाया और बिलाल की मौत हो चुकी थी। रुखसार और जुनैद घायल थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया। एसडीएम मवाना अंकित कुमार, सीओ सौरभ सिंह और प्रमुख नितिन पोसवाल मौके पर पहुंचे।
वहीं, लिसाड़ी गेट के विकासपुरी में 8 वर्षीय शान पुत्र आबिद घर के पास दूसरे मकान के बाहर खेल रहा था। बारिश के कारण शुक्रवार शाम करीब 4.15 बजे मकान का छज्जा टूटकर गिर गया और बच्चा मलबे में दब गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां शान की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।