UP Rain: कानपुर में बारिश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गंगा चेतावनी बिंदु के पार, शहर के कई इलाके जलमग्न
- सितंबर महीने में इंद्रदेव कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं। कानपुर में हो रही मुसलाधार बारिश ने सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया। बीते 52 सालों में 17 सितंबर को भी इतनी बारिश नहीं हुई थी। गंगा चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रही है।
यूपी के कानपुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। बीते 52 सालों में17 सितंबर को इतनी बारिश कभी नहीं हुई। गंगा चेतावनी बिंदु पार कर गईं। कटरी के आसपास का इलाका बाढ़ से घिर गया है। शहर के अंदर नाले उफनाने से घरों में पानी घुस गया। जगह-जगह पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया। देर रात से सुबह तक 120.6 मिमी पानी बरसा।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय (सीएसए) में 1972 से उपलब्ध मौसम के आंकड़ों के अनुसार 17/18 सितंबर को पिछले सालों में कभी 120.6 मिमी बारिश नहीं हुई। वहीं, गंगा का जलस्तर बढ़ने से सभी 30 गेट खोल दिए गए। यहां से इस सीजन में रिकॉर्ड 3.56 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। दो दिन के भीतर कटरी के गांवों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। गंगा नदी का जलस्तर प्रति दो घंटे में दो सेंटीमीटर बढ़ रहा है।
रातभर बारिश होने से हाहाकार
मंगलवार को रातभर बारिश होने से हाहाकार की स्थिति रही। सुबह गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक पानी भरा रहा। वीआईपी रोड, कल्याणपुर और दक्षिण के कई इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात पर भी असर पड़ा। शहर के अधिकांश मोहल्ले बिना बिजली के रहे। आधा दर्जन से अधिक मकान गिरने की भी सूचना है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी छिटपुट बारिश होती रहेगी।
अलीगढ़ में भी इंद्रदेव मेहरबान
पश्चिमी यूपी के अलीगढ़ में भी इंद्रदेव सितंबर महीने में मेहरबान हैं। बुधवार को सुबह से लेकर देर रात तक 90 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी यूपी के आगरा के बाद सबसे अधिक बारिश इसी जिले में हुई है। बरसात ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। 11 सितंबर से शुरू हुई बारिश लगातार तीन दिन तक हुई जिससे शहर पानी-पानी हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।