Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Four bodies found together near Bareilly Ramganga Barrage

बरेली के रामगंगा बैराज के पास एक साथ मिले चार शव, प्रशासन में हड़कंप

  • बरेली के रामगंगा बैराज के पास मंगलवार को एक साथ चार शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। आशंका जताई जा रही है कि ये शव उतराखंड से बहकर यहां आए हैं।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीTue, 17 Sep 2024 06:10 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मंगलवार को जिले के रामगंगा बैराज के पास से चार शव बरामद किए गए। सूचना मिलने पर अधिकारियों में हड़कंप मचा। एसडीआरएफ और गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद इन शवों को निकाला गया। इन मृतकों में एक पुरुष, एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं।

सोमवार शाम को मलवे के बीच इन शवों की झलक दिखाई दी थी, जिसके बाद तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। शवों को निकालने में काफी समय और प्रयास लगा। स्थानीय अधिकारियों का मानना है कि यह शव उत्तराखंड में आई बाढ़ के चलते बहकर यहां तक आ सकते हैं। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। उत्तराखंड में हाल ही में आई बाढ़ के बाद इस प्रकार की घटनाओं की संभावना जताई जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें