Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rain alert purvanchal will get relief from humidity chances of rain with thunder and lightning for the next four days

Rain Alert: पूर्वी यूपी को उमस से मिलेगी निजात, अगले चार दिन गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

  • बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण बने चक्रवती सिस्टम का पूर्वी यूपी पर आंशिक असर होगा। सोमवार से पूर्वी यूपी में हल्के काले बादल छा जाएंगे। अगले 4 दिनों तक पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। कई स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ हल्के छीटें पड़ सकते हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 03:02 PM
share Share
Follow Us on

Rain Alert: पूर्वी यूपी को जल्‍द ही उमस से निजात मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के क्षेत्र के कारण बने चक्रवती सिस्टम का पूर्वी यूपी पर आंशिक असर होगा। सोमवार से पूर्वी यूपी में हल्के काले बादल छा जाएंगे। अगले चार दिनों तक पूर्वी यूपी में बारिश के आसार हैं। कई स्‍थानों पर गरज-चमक के साथ हल्के छीटें पड़ सकते हैं।

इससे सितंबर के पहले पखवाड़े में गर्मी से बेहाल लोगों को कुछ राहत मिलेगी। जिले में बीते तीन दिनों से बदल रुठे हुए हैं। आसमान में सूरज दहक रहा है। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। रविवार को सुबह से ही चटक धूप हुई। उमस भी रही। सूरज की तपिश ने लोगों को बहाल किया।

सूरज ढलने के बाद भी गर्मी ने राहत नहीं दी। रात का न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। बीते चार दिनों से बारिश न होने से मानसून सीजन में भी लोग व्याकुल हो गए। मौसम में बदलाव का असर सोमवार से दिखने लगेगा। आसमान में गहरे काले बादल छाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें