Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Railway employee killed in mob lynching in a running train after 11 year girl accused of bad touch

चलती ट्रेन में रेल कर्मचारी की मॉब लिंचिंग, 11 साल की बच्ची से छेड़खानी के आरोप में पिटाई के बाद मौत

  • उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बीच हमसफर एक्सप्रेस में रेलवे के एक कर्मचारी की मॉब लिचिंग हो गई। चलती ट्रेन में 11 साल की एक बच्ची ने कर्मचारी पर छेड़खानी का आरोप लगाय था जिसके बाद बच्ची के परिवार और पैसेंजर्स ने उसकी पिटाई की थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 13 Sep 2024 06:30 AM
share Share

उत्तर प्रदेश में चलती ट्रेन में लखनऊ और कानपुर के बीच 11 साल की एक बच्ची से छेड़खानी के आरोप में एक रेलवे कर्मचारी की लड़की के परिजनों और रेल यात्रियों ने मॉब लिंचिंग कर दी है। हमसफर एक्सप्रेस में सफर के दौरान पिटाई में गंभीर रूप से घायल रेलवे कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कर्मचारी को कानपुर में ट्रेन रुकने के बाद लड़की के परिवार की शिकायत पर पॉक्सो का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मृत कर्मचारी की पहचान 34 साल के प्रशांत कुमार के तौर पर हुई है जो बिहार का रहने वाला है। उसे पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर चतुर्थ श्रेणी पद पर नौकरी मिली थी। प्रशांत साधारण टिकट के साथ टीटीई की मदद से थर्ड एसी कोच में सफर कर रहा था।

जानकारी के मुताबिक बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात लखनऊ से हमसफर एक्सप्रेस के खुलने के बाद 11 साल की एक बच्ची ने प्रशांत पर गलत तरीके से गोद में उठाने और छूने का आरोप लगाया। बच्ची ने आरोप लगाया कि जब उसकी मां शौचालय में थी तो प्रशांत ने उसे गोद में उठाया और गलत तरीके से हाथ लगाया। जब लड़की रोने लगी तो प्रशांत ने उसे धमकाया और चुप रहने कहा। मां के शौचालय से लौटने के बाद बच्ची चिपककर रोने लगी। मां ने जब पूछताछ की तो उसने प्रशांत की हरकतों के बारे में बताया। फिर महिला ने अपने पति और ससुर को घटना की जानकारी दी।

ट्रेन के AC कोच में छेड़खानी, टॉयलेट जाते समय किशोरी के साथ सफाईकर्मी ने की गलत हरकत

इसके बाद परिवार और कोच में मौजूद दूसरे रेल यात्रियों ने प्रशांत की पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने उसे ट्रेन के कानपुर स्टेशन पहुंचने तक पीटी। कानपुर में अहले सुबह 4.45 बजे जब ट्रेन पहुंची तो पुलिस बुलाई गई। लड़की के परिवार ने प्रशांत पर पॉक्सो का केस दर्ज कराया फिर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दोपहर में प्रशांत की हालत बिगड़ने लगी तो उसे केपीएम अस्पताल रेफर किया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

5 फीट ऊपर मौत, हाईस्पीड ट्रेन, दिल्ली से कानपुर तक हमसफर एक्सप्रेस की छत पर किया सफर

राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की जांच में पता चला है कि प्रशांत के पास साधारण टिकट था लेकिन वो थर्ड एससी कोच में सफर कर रहा था। लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि टीटीई ने उसे 11 नंबर सीट पर बिठाया था। कानपुर जीआरपी के एसएचओ ओम नारायण सिंह ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की की मां ने प्रशांत के खिलाफ पॉक्सो की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। प्रशांत के चाचा शव लेने कानपुर आए हैं। प्रशांत किसी निजी काम से दिल्ली जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें