Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rahul Gandhi to visit Hathras Today will meet Dalit Rape Victims Family after four years of her death

चार साल पुराने हाथरस कांड के पीड़ित परिवार से आज मिलेंगे राहुल गांधी, सुरक्षा में फोर्स तैनात

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बुलगढ़ी कांड के पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस आ रहे हैं। अचानक उनके आने की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गई है। गांव में अचानक राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद फोर्स तैनात की गई।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 12 Dec 2024 11:07 AM
share Share
Follow Us on

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को बुलगढ़ी कांड के पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस आ रहे हैं। अचानक उनके आने की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गई है। गांव में अचानक राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद गांव में प्रशासनिक अमला पहुंचा। राहुल गांधी के आगमन को लेकर सुरक्षा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि चार साल पहले एक दलित लड़की का रेप किया गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। मामले ने तूल पकड़ा था। घटना के बाद भी 2020 में राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गए थे। पीड़ित परिवार ने सरकार से आवास और नौकरी की मांग की थी जो अभी पूरी नहीं हुई है।

बूलगढ़ी पहुंची प्रशासन की टीम को लौटाया
चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में बुधवार को प्रशासन की टीम पीड़ित के मकान की नापतौल करने के लिए पहुंची थी। पीड़ित परिवार ने टीम को लौटा दिया। उनसे कोर्ट का आदेश मांगा। वर्ष 2020 में चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में युवती की मौत के बाद देश से लेकर विदेश तक मुद्दा छाया रहा। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। तीन लोगों को कोर्ट बरी कर चुका है। एक आरोपी आज भी जेल में निरुद्व है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा में आज भी सीआरपीएफ की एक कंपनी लगी है। जोकि चौबीस घंटे पीड़ित परिवार के घर की सुरक्षा करती है।

ये भी पढ़ें:अतुल सुभाष केस: जौनपुर में निकिता के घर पर ताला; आधी रात मां, भाई निकले

पीड़ित परिवार घटना के बाद से ही बाहर सरकारी आवास, सरकारी नौकरी की मांग कर रहा था, लेकिन शासन की ओर से अभी तक परिवार को कोई मदद नहीं दी गई है। पीड़ित परिवार की माने तो एसडीएम मकान की नापतोल करने के लिए आये थे। उनके पास कोई कोर्ट का आदेश नहीं था। इसलिए उन्हें वापस कर दिया गया है। एसडीएम सदर, नीरज शर्मा ने कहा कि रुटीन में गांव बूलगढ़ी गया था। कोई विशेष काम नहीं था। केवल गांव का दौरा करने के लिए गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें